राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस का मुफ्त कोरोना जांच शिविर संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 20, 2020
667


मुंबई : पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 76 वीं जयंती पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ के निर्देश पर दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष नवीन कुमार शिलवंत के संयोजन में महात्मा ज्योतिबा फुले नगर बुद्घ विहार लाल डोंगर चेंबूर में कोरोना संक्रमण कोवि ड 19 की मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया था ।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हुकम राज मेहता ने राजीव गांधी की तस्वीर और मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल के अध्यक्ष डॉ. दिनेश हेगडे ने डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर तथा मुंबई कांग्रेस सचिव लक्ष्मण कोठारी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पुष्प हार अर्पित कर उनकी पावन स्मृति का अभिवादन किया ।


भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता / गायक धर्मेन्द्र खरवार ने लता मंगेशकर का गाया अज़र अमर देश भक्ति गीत , ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी । अपनी मधुर आवाज़ में गाकर उपस्थित सैकड़ों कांग्रेस जनों को स्व, राजीव गांधी की शहादत की याद ताजा करा दिया ।

इस मौके पर हुकम राज मेहता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ,इंदिरा गांधी ने एक नारा दिया था कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ, आज इस बात को सही साबित कर रहे हैं ,डॉ. दिनेश हेगडे और नवीन कुमार इस शिविर का आयोजन कर के  इस महंगाई और कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान लोगों को सही ढंग से खाना नहीं मिल रहा है तो अपना इलाज कैसे कर सकते हैं ।आज मुंबई के हर झोपड़पट्टी में गरीब लोगों के लिए इस तरह के शिविर आयोजित करने की जरूरत है ।

डॉ. दिनेश हेगडे ने लोगों को इस महामारी से निपटने और बचने का उपाय सुझाया सैकड़ों लोगों का आक्सीजन और बुखार की जांच कर जरूरत के अनुसार उन्हें मुफ्त दवा दिया।डॉ विनोद बरई ,डॉ वाई ए सिद्दीकी,डॉ.मयूर दाभाडे,विश्वकर्मा प्रसाद और हेगडे हॉस्पिटल की परिचारिका जाहिदा शेख,विद्या वोवाल,तेजस्विनी बरेडे,संगीता रसाल,मोनिका लोखंडे ,ने सेवाएं प्रदान की शिविर आयोजित करने के लिए श्रीमती विद्या शिलवत,चंद्रेश शर्मा,विश्वनाथ म्हात्रे,किरण अल्टे,रेशमा उघड़े,रमेश यादव,रंजना पाटिल,कन्हैया लाल पटेल,सरस्वती पटेल,आदि ने भरपूर कोशिश किया।

फोटो __ कपिलदेव खरवार ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?