महानगर पालिका की और से वॉर्ड क्रमाक,९५ में अंटीजन टेस्ट की मुहिम

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 19, 2020
218


रिपोर्ट : सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : महानगर पालिका की और से प्रभाग क्रमांक ९५ में आंटिजन टेस्ट का आयोजन किया गया जहां प्रभाग के सभी नागरिकों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाया गया सार्वजनिक नवरात्र उत्सव मंडल नेरुल गांव सेक्टर २० में हुआ जहा आंटिझन टेस्ट मुहिम में प्रभाग के १४५ नागरिकों ने टेस्ट का लाभ  लिया जिसमें ५ लोगों का टेस्ट प्रोजेटिव पाया गया।


तुरंत उन लोगों का इलाज और  मार्गदर्शन किया गया कोरोना बीमारी का पूरी तरह खात्मा हो सके इसीलिए प्रशासन हर वॉर्ड में मुहिम और सुविधा मुहैया करा रही है। साथ ही नागरिकों से अपील है कि प्रशासन की सूचना और नियमों का पालन करें। तभी जाकर कोरोन जैसे बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंक सके एंटीजन टेस्ट मुहिम में शामिल और सहयोग के लिए सभी डॉक्टर, कर्मचारी विशेष नवरात्रि मंडल देवी मंडप के लिए और समय देने के लिए। सार्वजनिक उत्सव मंडल नेरुल गांव के सभी नागरिकों और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?