आगामी चुनाव को देखते हुये उप जिलाधिकारी व कोतवाल मछली शहर बुलाई गई मिटिंग

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 16, 2020
357

धरमो के धर्म गुरु सम्मानित व्यक्ति वह समाज सेवी व आम जनता कुछ पार्टी के नेता भी हुये उपस्थित


जौनपुर : मछली शहर कोतवाली में उप जिलाधिकारी अमिताभ यादव व कोतवाल मछली शहर दिनेश कुमार पांडे मछली शहर द्वारा बुलाई गई पीस कमेटी की मीटिंग पूरे क्षेत्र के सभी धरमो के धर्म गुरु सम्मानित व्यक्ति वह समाज सेवी व आम जनता कुछ पार्टी के नेता भी उपस्थित हुए।

मोहर्रम को देखते हुये पिस कमेटी की मीटिंग बुलाई गई नगर के साथ-साथ गांव के लोग भी उपस्थित होकर अपनी अपनी समस्याओं को बताया और कुछ लोगों द्वारा सुझाव भी दिए उपजिलाधिकारी मछली शहर अमिताभ यादव व मछली शहर कोतवाल द्वारा आने वाले मोहर्रम में कोई भी जुलूस ना निकाले जाने का निर्णय लिया गया ।


क्योंकि कोविड_१९ महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंह का पालन हर सभी को करना होगा इसके बाद भी एक बार पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई जाएगी इस निर्णय के बाद पीस कमेटी की मीटिंग समाप्त हो गई । उपस्थित होने वाले गणमान्य व्यक्तियों में मछली शहर चेयरमैन महमूद आलम उर्फ पप्पू सीरत कमेटी सेक्रेटरी साजिद इकबाल व बजरंग दल नेता राजकुमार पटवा फहमी रिजवी वह अखिलेश श्रीवास्तव पत्रकार मारकंडे गुरु व अन्य सम्मानित गण उपस्थित रहे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?