नोएडा पुलिस कमिश्नर ने यातायात के लिए जारी की एडवाइजरी, जानें क्या होंगे बदलाव

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 14, 2020
454

 बरेली ब्यूरो योगेन्द्र सिंह

नई दिल्ली : नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने जनपद गौतम बुद्ध नगर के यातायात को और अधिक सुगम बनाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में जन सामान्य को जाम जैसी स्थिति से निजात दिलाने और विशेषकर बरसात के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के उद्देश्य से सभी नागरिकों का आह्वान किया गया है।

एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर यातायात की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील जनपद हैं। अतः सभी नागरिकों का और अधिक दायित्व बढ़ जाता है। सभी नागरिक जनपद में अपने वाहनों का संचालन करते हुए यातायात नियमों का अक्षर से पालन सुनिश्चित करें, जिससे यातायात के दौरान सभी नागरिकों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। इसके साथ ही सभी वाहन चालक यातायात के दौरान सुरक्षित रहें।

इस संबंध में उन्होंने कहा कि जनपद में जब से पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किया गया है, जनपद के यातायात को सुगम बनाने के लिए जनपद की यातायात पुलिस निरंतर स्तर पर तत्पर है और निरंतर जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ-साथ यातायात को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित कर रही है।

उन्होंने कहा कि इसका स्पष्ट परिणाम जन सामान्य को देखने को मिला है। जनपद में जहां कमिश्नरी सिस्टम लागू होने से पूर्व जैसे भंगेल, सेक्टर 18 अट्टा मार्केट, सेक्टर 37, बॉटनिकल गार्डन, एक्सप्रेस वे हाईवे, जीआईपी मॉल तथा नोएडा के बाकी चौराहों और स्थानों पर इसी प्रकार ग्रेटर नोएडा में परी चौक, सूरजपुर चौक सुत्याना आदि स्थानों पर निरंतर जाम की स्थिति बनी रहती थी।

पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के उपरांत अब उक्त सभी स्थानों पर तथा पूरे जनपद गौतम बुध नगर में अनवरत रूप से यातायात का संचालन हो रहा है और कहीं पर भी वर्तमान में जाम की स्थिति नहीं है। जिससे सीधा लाभ जनपद के जनसामान्य को प्राप्त हुआ है।

उन्होंने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि आगे भी जनपद गौतम बुध नगर में कहीं पर भी जाम की स्थिति न रहे और यातायात के दौरान दुर्घटनाओं में जनहानि को रोका जा सके इसके लिए सभी जनपद के नागरिक अपने वाहनों का प्रयोग करते हुए यातायात नियमों का अक्षर से पालन सुनिश्चित करें ।।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?