बिल्डर द्वारा बुलाई गई मीटिंग का विरोध किया

By: Khabre Aaj Bhi
May 14, 2023
275

By : शिव प्रकाश पांडेय 

नोएडा :  (दिल्ली) आज 7th एवेन्यू निवासियों ने गौड़ बिल्डर द्वारा बुलाई गई AOA मीटिंग का एक स्वर में विरोध किया। अभी सोसाइटी में बहुत सारे काम अधूरे पड़े है और 5 टावर्स की रजिस्ट्री भी नही हुई है। पहले बचे हुए काम पूरे कराए जाए जल्दी बाद में AOA के निर्माण की बात करना। AOA मीटिंग का विरोध करने वालो सभी निवासियों ने भाग लिया सब का नाम लिखना तो मुश्किल है लेकिन प्रशांत जी, ज्ञानचंद जी, अंकित जी (IT), अनुराग जी,आशीष जी,अनिल जी, अनिरुद्ध जी, हलेश्वर जी, प्रमोद जी, कुमार आशीष जी, हेम जी,विनय जी, राजेश रोशन जी, भरत जी, अविनाश जी, मनोज जी, मयंक जी, अभिषेक जी, श्रवण जी, अनूप जी, विपिन जी, वीरेश जी, अभिनव जी एवम्  अन्य सभी गणमान्य निवासीगण।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?