बांद्रा यूनिट 9 की बड़ी करवाई : कारोना वाइरस का 15 लाख इंजेक्शन के साथ युवक को किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 04, 2020
356

मुंबई : आज कारोना का प्रकोप से बचने के लिए सरकार अनेक प्रकार की उपचार कर रही है यही इसमे मेडिकल के ब्यापार में जमकर कालाबजारी करने की खबर आये दिन मिल रही है । आप को बता दे कि कल बांद्रा यूनिट 9  के अधिकारी महेश देशाई को सूचना मिली कि बांद्रा रिकलेमेशन यू बिज़ के नीचे बांद्रा पच्छिम कारोना वायरस के समय इस्तेमाल होने वाले  tocilizumab injection actemra 400 gm , बेचने वाले आने वाला है जिसकी घात लगाकर पकड़ लिया । युवक की तलासी लेने पर उसके पास 15 इंजेक्शन बरामद  किया जिसकी कीमत 15 लाख है गिरफ्तार किये गया युवक की उम्र 30 साल जो रहने वाले कटोराताल मोहल्ला काशीपुर उघमसिंघ नगर उत्तराखंड का निवासी है । युवक पर मामला दाखिल करके कोर्ट में पेश किया गया जिसको 7 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया ।    


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?