जेल में बंद नौ कैदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 02, 2020
325

by : शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर : जिला कारागार में रविवार को नौ और बंदियों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि से जेल प्रशासन में खलबली मच गई है। गत २५ जुलाई के बाद विभिन्न अपराधों में अदालत द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए ५४  बंदियों को क्वारंटाइन बैरक में रखा गया था। इन सभी का स्वास्थ्य विभाग की टीम से एंटीजेन टेस्ट कराया गया। प्रभारी जेल अधीक्षक राज कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए बंदियों को एल-वन हास्पिटल भेजा जा रहा है। इस दौरान इनके संपर्क में आए लोगों का भी टेस्ट कराया जाएगा। मालूम हो कि इससे पहले तीन बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जो इलाज के बाद स्वस्थ हो गए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?