उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और अपराध रोकने में असफल योगी का जंगलराज को लेकर योगी सरकार का संगम तट पर आज पिंडदान विसर्जन

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 24, 2020
221


प्रयागराज : आज प्रयागराज स्थित संगम तट पर कांग्रेस जनों ने अपराध रोकने में फेल हुए योगी सरकार एवं उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को जंगलराज करार देते हुए मुंडन कराया और विधि विधान से उत्तर प्रदेश सरकार का योगी सरकार का पिंड दान संगम के पवित्र जल में करके पिंड विसर्जित घर पर अपना आक्रोश प्रकट किया दोपहर १२ बजे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर दर्जनों कांग्रेसी संगम तट पर इकट्ठा हुए और मुंडन करा कर विधि-विधान पूर्वक उत्तर प्रदेश सरकार का पिंड  जौ के आटे से बनाया गया तथा पंडे के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के उस पिंड को बा कायदे संगम में विसर्जित कर दिया शहर काँग्रेस अध्यक्ष नफीस अनवर एवं संजय तिवारी ने सयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर असफल बताते हुए आक्रोश प्रकट किया और कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है अभी विगत दिनों कानपुर में संजीत यादव का पारण हुआ था ३० लाख रूपए देने के बावजूद अपहरणकर्ताओं ने संजीत की हत्या कर दिया जिससे लगता है

अपराधी सत्ता के संरक्षण में फल फूल रहे हैं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री विवेकानंद पाठक  ने कहा  की योगी सरकार अपराधियों के लिए सुरक्षित घर बन गया है विगत दिनों बेटी बचाते बचाते पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या हो गई पर सरकार चिन्मयानंद का रेप का केस वापस लेने की प्रक्रिया में है सरकार एक तरफ नारा देती है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दूसरी तरफ बेटियों के ऊपर जुल्म और अत्याचार करने वालों को संरक्षण दे रही है एक तरफ सरकार ना बॉर्डर पर अपना हक बता पा रहे ना उत्तर प्रदेश में नौजवानों को रोजगार दे रही है ना व्यापार में मुनाफा हो रहा है काँग्रेस नेता श्रीश चंद्र दुबे ने काकी करो ना महामारी में उपचार की अव्यवस्था सबके सामने है  लोग अस्पतालों में जाकर चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ रहे हैं

अस्पतालों में अव्यवस्था का आलम यह है कि जलभराव तक हो जा रहा है भुखमरी चरम पर है शहर काँग्रेस सचिव अभिषेक पाडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि थाना और पुलिस गांव गांव में हो रहे जमीन जायदाद के झगड़े को रोकने में असफल रही है वह न्याय करने के बजाए लोगों से धन उगाही में व्यस्त है मंत्री विधायक और सांसद सत्ता के मद में मस्त हैं देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई है मध्यमवर्ग के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया और यह लोग सिर्फ शासक बन कर रह गए हैं क्योंकि उनका सपना था देश पर शासन करना हुकूमत करना और जनता को प्रजा बना कर रखना जो इनकी सोच में दिखता है की जनता को ५ किलो की भी दे रहे शासन के आगे कहते हुये कहा सांसद विधायक थाना पुलिस से बदले की कार्रवाई करने के लिए दबाव डाल रहे हैं

मुख्यमंत्री स्वयं विशेष जाति के लोगों पर कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध भाई दे रही है जहां एक और राजा भैया का मुकदमा वापस लिया जाता है चिन्मयानंद को जेल से छोड़ दिया जाता है वहीं दूसरी ओर आम जनता पुलिस की दरिंदगी का शिकार हो रही है रोजी रोजगार करने वाले छोटे-मोटे दुकानदारों को पुलिस आए दिन ठंडे से पूछती नजर आ रही है और अपराधी के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि आमजन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं डॉक्टर पूनम सिंह पटेल ने विधानसभा के सामने अमेठी की सोफिया आत्मदाह कर लेती है लेकिन सरकार उल्टे कांग्रेसियों के ऊपर कार्रवाई करती है व पुलिस प्रशासन से मदद मांगती रह गए लेकिन उसे मिला नहीं आखिर इसका जिम्मेदार कौन है

कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकार से इस्तीफा मांगते हुए कहा कि एक छेड़छाड़ का विरोध करने वाला पत्रकार विक्रम जोशी गुहार लगाता रहा लेकिन उसकी सुनी नहीं गई और उसकी भी हत्या हो गई आए दिन उत्तर प्रदेश  हत्या में नंबर वन महिलाओं पर अत्याचार में नंबर वन पूरे देश में बना हुआ है योगी बाबा चयन की बांसुरी बजा रहे कानून का राज उत्तर प्रदेश में होना चाहिए और यह रामराज की दुहाई देते हैं लेकिन जंगलराज का बोलबाला है जो भी आवाज हुकूमत के खिलाफ उठाता है

बड़े तानाशाही तरीके से योगी सरकार उस पर दमन आत्मक कार्रवाई करने से नहीं चूकती मिर्जापुर सोनभद्र में जा रहे शहीद परिवारों से मिलने हमारे प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया जाता है उनका दुख दर्द बांटने से पहले ही पुलिस की फौज सीमा ने रेस्ट कर लेती है आज उत्तर प्रदेश सरकार कांग्रेश से डरी हुई है उत्तर प्रदेश योगी सरकार की दमन कार्रवाई से कांग्रेसी ना डरेंगे ना झुकेंगे और अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे इस कार्यक्रम में उपरोक्त वक्ताओं के अलावा प्रमुख रूप से सर्वश्री अभिषेक पांडे ने मुंडन कराया  सिब्तैन बब्लू प्रदीप द्विवेदी श्रीश चंद दुबे नयन कुशवाहा उपस्थित थे । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?