500 लीटर आपमिश्रित शराब के साथ दो गिरफ्तार दो मौके से हुए फरार

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 03, 2020
533


 रिपोर्ट ; अफसर अली

जौनपुर कोतवाली मछली शहर क्षेत्र से एक बोलेरो में जाते हुए गाड़ी को पुलिस ने रोका कर तलाशी किया तो जिसमें चार लोग सवार थे । और उस बोलोरो में 10 गैलन रखे थे पुलिस ने गैलन को खोल कर देख तो  कुछ अजीब किसिम का इस्माइल आ रही थी पुलिस को समझते देर नही लगी कि सभी गैलन में शराब है इस प्रकार प्रत्येक गैलन में अनुसार सभी मे 500 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब को ले जाया जा रहा था ।

बिलोरो में सवार दो अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार करने में कामयाब हो पाई जयप्रकाश यादव उर्फ नन्दू यादव पुत्र स्व. अमरनाथ यादव नि. बारा, मुस्तफाबाद थाना सुजानगंज, जौनपुर व साधू यादव पुत्र स्व. रामकिशोर यादव नि. बारा, मुस्तफाबाद जबकि दो अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए । क्षेत्रअधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर व पुलिस टीम द्वारा थाना मछलीशहर क्षेत्र से एक बोलेरो में 10 अदद गैलन में 500 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब  व दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया  तथा मौके से दो अभियुक्तगण फरार हो गये। इस सम्बन्ध मे थाना मछलीशहर  में मु.अ.सं. 109/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272/273 भा.द.वि. पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है।इस पुलिस टीम के नाम इस प्रकार है प्र.नि. दिनेश प्रकाश पाण्डेय ,का. दीपक यादव, का. नितीश कुमार ,का.चालक विकास सिंह थाना मछलीशहर, जौनपुर है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?