ट्रक और बाइक की टक्कर एक की मौके पर हुई मौत दूसरा जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा जंग

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 28, 2020
686

 रिपोर्:अफसर अली 

जौनपुर: मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जौनपुर मछलीशहर मार्ग पर मरी माई पुल के पास ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी टक्कर इतना जोरदार था एक की घटनास्थल पर ही मौत हो हो गई जबकि दूसरा की हालत नाजुक बनी हुई है

सिकरारा थाना क्षेत्र के मनिकापुर गांव निवासी दो सगे भाई किशोरी लाल बिन्द( 55) व जयनाथ बिन्द (70) पुत्र शिवमूरत अपनी बाइक से एक शादी के कार्यक्रम में गए थे। वहां से वापसी के दौरान दोनों भाई ज्यो ही मछलीशहर नगर के आगे मरी माई के पुल के पास पहुचे तभी सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी जैसे ही इस घटना की सूचना कोतवाली मछली शहर को मिली कोतवाल दिनेश कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए  घायल बाइक सवार दोनो व्यक्तियों को मछली शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पर चिकित्सक ने देखते ही जयनाथ को मृत घोषित कर दिया और किशोरी लाल की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक संख्या UP45 T 8167 को अपने कब्जे में लेकर चालक राजेश कुमार पुत्र रामभरत निवासी हिसामुद्दीनपुर जिला अम्बेडकरनगर को हिरासत में ले लिया आगे की कार्रवाई जुट गई। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?