कोहली कर्बला पुरवा के मुख्य मार्ग पर जलभराव व गड्ढे से ग्रामीण परेशान

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 18, 2020
413

 

ब्यूरो रिपोर्ट मेराज अहमद

 उत्तर प्रदेश : बहराइच विकासखंड कैसरगंज अंतर्गत कोहली कर्बला पुरवा के मुख्य मार्ग पर जलभराव व गड्ढे से ग्रामीण परेशान है । अधिकारी अंग्रेजों से ज्यादा बरसा कहर रहे हैं इस समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है । इस समस्या को  लेकर जब ग्रामीण ग्राम प्रधान वह जिला पंचायत हंस राम यादव के पास जाते हैं तो ग्राम प्रधान  लोगों को झूठा आश्वासन देकर घरभेज देते हैं आपको बताते दे कि यह मामला पिछले 2 वर्षों से चल रहा है । कई बार ग्रामीणों ने एकजुट होकर इस संबंध में उच्च अधिकारियों को शिकायत भी किया है  लेकिन शिकायत पर कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला जब ग्रामीण ग्राम पंचायत भदरौली के आलोक कुमार यादव प्रधान के पास जाते हैं भदरौली के ग्राम प्रधान कहते हैं यह मार्ग हमारे ग्राम पंचायत में नहीं लगता है वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान कोहली के पास जाते हैं तो भी ग्राम प्रधान कहते हैं यह मार्ग हमारे ग्राम पंचायत में नहीं आता है  इशी तरह ग्राम प्रधान अपना पल्ला झाड लेते है ।  इस संबंध मे कोहली प्रधान युनूस ने बताया हमारे ग्राम पंचायत में ना आने के बाद भी हमने पिछले वर्ष में बारिश के दरमियान में मिट्टी पटाई का कार्य किया था । ईट भी पत्थर रैबिट अपने पैसों से लाकर हमने डलवाया था  पीडब्ल्यूडी के माध्यम से कार्य कराया जा सकता है वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने कहा जब चुनाव नजदीक आता है तो नेता व जिला पंचायत व ग्राम प्रधान व  विधायक आते हैं गांव में बड़े बड़े वादे करते हैं जब वोट पाए जाते हैं तो हमारी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है । सरकार के वादे योजनाएं सरकारी कार्यालय तक सीमितरहेगी की इस मार्ग का होगा विकास भी होगा ।    


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?