शीशी कैमरे में कैद हुई बुर्कानशीं महिला चोर पुलिस जुटी तलाश मे

By: Khabre Aaj Bhi
May 14, 2018
362

गोरखपुर में सोमवार को बुर्कानशीं महिला चोर ज्वेलरी की दुकान से गहनों से भरा डिब्बा लेकर फरार हुई है। दुकान में लगे सीसीटीवी में महिला की करतूत कैद हो हुई। इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया हैं। पुलिस सीसीटीवी में कैद बुर्कानशीं शातिर महिला की तलाश में जुट गई है। मामला पीपीगंज थाना के वार्ड संख्या-9 का है, जहां दुबे कटरा स्थित जय प्रकाश वर्मा की ज्वेलरी की दुकान से एक बुर्कानशीं महिला गहनों से भरा डिब्बा लेकर फरार हुई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित दुकानदार के मुताबिक बुर्का पहने एक महिला दुकान में आई और दुकानदार से गहने दिखाने को कहा। हालांकि की दुकानदार ने महिला को जेवर दिखाने से मना किया था। बावजूद इसके महिला जेवर देखने के बहाने दुकान में बैठ गई। उस समय दुकान में कई और ग्राहक मौजूद थे। महिला के सामने गहनों का डिब्बा रखकर दुकानदार दूसरे ग्राहकों में व्यस्त हो गया। मौका देखकर बुर्कानशीं महिला ने गहनों का डिब्बा अपने पर्स में रख लिया और चुपचाप दुकान से निकल गई। जब थोड़ी देर बाद दुकानदार ने गहनों गहनों का डिब्बा खोजना शुरू किया तो पता नहीं चला। चोरी की आशंका होने पर जब दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज को देखा तो बुर्कानशीं महिला की करतूत उजागर हुई है। दुकानदार की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसी टीवी फुटेज की मदद से महिला को तलाश कर रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?