To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
भाजपा विधायक राम कदम कोरोना संक्रमितों के भय से विधानसभा छोड़कर भागे
रिपोर्ट : यसपाल शर्मा
मुंबई कोरोना संक्रमितों की मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में उफान पर है वहीं घाटकोपर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से कोरोना के गिरफ्त में है ।उल्लेखनीय तौर पर जारी लॉक डाउन में स्थानीय नगरसेवकों द्वारा कोरोना लॉक डाउन में वार्डो की जनता को उपलब्ध करवाई जा रहे स्वस्थ ,राहत सामग्री की सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर पत्रकारों द्वारा वार्ड स्तर पर किये गये सर्वेय में खुलकर बात सामने आई है ।एन प्रभाग का पश्चिम क्षेत्र 80 प्रतिशत क्षेत्र के साढ़े पांच वार्डो में तकरीबन वार्ड क्रमांक124 में 11,129 में 12,123 में स्नेहल मोरे से संपर्क नहीं हो पाया ।जबकि वार्ड क्रमांक 127 सुरेश पाटिल के वार्ड में 11 है ।एक घर से एक दिन में 6 कोरोना संक्रमित इसी वार्ड से मिले थे।129 सूर्यकांत जय हरि गवली के वार्ड में भी कोरोना संक्रमित है ।इसके बाद घाटकोपर पूर्व वार्ड क्रमांक 131 राखी जाधव का वार्ड,वार्ड क्रमांक 132 पराग शाह का वार्ड सहित परमेश्वर कदम का रमाबाई के दो वार्ड कोरोना से प्रभावित है ।वार्ड क्रमांक 124 के ज्योति हारून खान नगरसेविका के पति ने घाटकोपर में कोरोना अचानक बढ़ने का मुख्य कारण केंद्र की मोदी सरकार का प्रवासियों को गाँवों जाने की अनुमति नहीं देना,दूसरा दारू की दुकानों को शुरू करने की अनुमति देने मोदी के दो गलत निर्णय ने एक सप्ताह के 20 दिनों के भीतर कोरोना संक्रमितों में देश भर सहित मुंबई में उफान पर पहुंच गयी। दो महीने के लंबे ड्यूटी से पुलिस प्रशासन अमला भी पूरी तरह से तक चुका है ,उनका विभाग के पुलिस कर्मियों को भी कोरोना संक्रमित होने के कारण अनगिनत पुलिस कर्मियों या तोह अस्पताल में है या फिर मौत हो चुकी है ।मुंबई में अभी भी बढ़े पैमाने पर लॉक डाउन की शाम के समय लॉक डाउन की उड़ रही है धज्जियां।तह उम्र महाराष्ट्र समेत देश के अन्य राज्यों से पैदल जाने वाले अपने गांवों मजदूर अपनी ऐसी दुर्दशा कभी न भूलेगा।लंबे सफर में पैदल चलने के कारण कइयों की गांवों पहुंचने के बाद मौत हो गई,जबकि उनके पावो में गैंगरीन हो गया।
उल्लेखनीय तौर पर घाटकोपर विभान सभा पूर्व और पश्चिम मिलाकर जहां 11 वार्ड आ रहे है ,जिसमे से घाटकोपर पश्चिम का भाजपा विधायक स्थानीय नगरसेवक सुरेश पाटिल के अनुसार जनता को लावारिश छोड़कर कोरोना के डर से भाग गया ।जबकि वहीं दूसरी और विधानसभा के अन्य जनप्रतिनिधियों में से नगरसेवक ज्योति हारून खान के पति हारून खान,दीपक हांडे,सुरेश पाटिल,सुर्याकांत जय हरि ,विधायक पूर्व पराग शाह कोरोना की पाश्वर भूमि में डांटे हुए है अपनी जान खतरे में डालकर ,वार्ड की जनता की जान बचाने के लिये ।रमेश तिवारी नामक स्थानिक के अनुसार ऐसे भोंगड़े डरपोक विधायक जो जनता मौका पर सबक सिखायेगी ।बाहर बैठकर सिर्फ न्यूज़ बुलेटिन मोबाइल पर जारी कर जनता मो कोरोना संक्रमितों,मौतों का आंकड़ा जारी कर रहा है ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers