शराब व्यवसाई ने एक को मारी गोली ,हालत गम्भीर

By: Khabre Aaj Bhi
May 13, 2018
326

जौनपुर केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुरारा निवासी जितेंद्र सरोज के दाहिने हाथ में मारी गोली जिसमें पीड़ित के पिता दिनेश कुमार सरोज पुत्र स्वर्गीय राम दास सरोज ने केराकत कोतवाली में नामजद तहरीर दी, जिसमें बताया कि बीती रात हम लोग खाना खा रहे थे ,कि तभी 9:30 बजे , पतौरा निवासी मनोज कुमार सरोज पुत्र सोमारू सरोज, जिनकी आजाद नगर बाजार में शराब की दुकान है । किसी बात को लेकर जितेन्द्र और मनोज में कहासुनी होने लगी कि तुम बाहर से दारू लाकर यहां पर बेचते हो जिस पर बहस बढ़ती गई । जिसमें मनोज ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से जितेन्द्र के हाथ में गोली मार दी जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और परिजनों ने जीतेन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत लेकर आए जहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया जहां पर उपचार के बाद दिनेश को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया । जहा स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है । केराकत कोतवाली प्रभारी शशीभुषण राय ने जितेंद्र के पिता की तहरीर पर 307 आईपीसी के तहत मुकदमा लिखकर मनोज सरोज को गिरफ्तार कर लिया गया


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?