कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए दो नए कोरोना केयर सेंटर बनाये गए

By: Khabre Aaj Bhi
May 10, 2020
368


रिपोर्ट :यशपालशर्मा 

मुंबई : एन वार्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये घाटकोपर की पुणे विद्या भवन स्कूल में 200 बैड और गोदरेज हॉल में 100 बैड की सुविधा वाले कोरोना केयर सेंटर बनाये गए। ईशान्य मुंबई के सांसद  मनोज कोटक ने इन दो नए कोरोना केयर सेंटर का मुंबई मनपा उपायुक्त  बालमवार , आजीत कुमार अंबी , घाटकोपर के आमदार  पराग शाह और नगरसेवक भालचंद्र शिरसाट  के साथ दौरा किया तथा कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु की गई व्यवस्था की समीक्षा की।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?