गरीब जनता का भुखमरी के कारण हुआ बुरा हाल

By: Khabre Aaj Bhi
May 10, 2020
482


रिपोर्ट : यशपालशर्मा 

मुंबई एम पूर्व  क्षेत्र में छाई, भुखमरी बदहाली

मुंबईमुंबई कोरोना लॉक डाउन के प्रतिबंध के 46 वे दिन होने को आये है ।एम पूर्व की झोपड़पट्टी बहुल क्षेत्र के विभिन्न 10  वार्डो में क्षेत्री जनता अर्थीक तंगी भुखमरी बदहाली के दौर से गुजर रही है  ।गौरतलब हो कि अभी कुछ दिन पहले दाने-दाने को मौताज जनता ने एम/पूर्व वार्ड क्रमांक 141 में एक राशन वितरण करने वाली गाड़ी को लूटने की खबर उजागर हुई थी।इतना ही नहीं कहा जाता है अर्थीक बदहाली भुखमरी के दौर से तंग आकर  एम पूर्व के वार्ड क्रमांक 135 -में एक महिला द्वारा अपने दो बच्चों के समेत फांसी लगाकर झूल गई।दूसरा मंडाला कंट्री वाइन दुकान के सामने एक व्यक्ति की रात में हुई मौत ने सुबह तक उसकी घर की अर्थीक बदहाली के हाल खोल दिया ।उसकी लाश रात भर से 11 बजे तक सड़क पर लावारिश की तरह पड़ी रही कोई उठाने वाला नहीं था।सूत्रों के अनुसार उस लाश का क्रिया क्रम करने के लिये परिवार के पास पैसे नहीं होने के चलते लावारिश म चली गई।वही मामले में प्रतिक्रिया हेतु संपर्क  करने के लिये मानखुर्द पुलिस थाने के वरिष्ठ निरक्षक प्रकाश चौगुले से कोशिश की पर संपर्क नहीं हो पाया ।सरीता देवी के अनुसार सपा विधायक अबु आज़मी ने बड़ी देर से सही दो वक्त का खाना शुरू करवाया है लेकिन वार्ड अधक्षय बब्लू खान सब जरूरत मंद लोंगो तक नहीं पहुंचा पा रहे है ।उनके अनुसार जो लोग पका हुआ खाना नहीं उपभोग कर सकते क्षेत्र के विधायक अबु असीम आज़मी उनको क्यों नहीं राशन का किट मुहैया करवा रहे है ।ताकि वो लोग खाना पका के खा सके।वहीं एक अन्य वार्ड क्रमांक 135 मानखुर्द मंडाला की रहिवासिय शकीला बानो के अनुसार बहुत से लोग ऐसे है जिनके घरों में राशन खत्म हो चुका है ,उनके राशन कार्ड बंद पड़े है जबकि कुछ ऐसे भी जिनके पास राशन कार्ड ही नहीं है तो भला राशन कहां से लायेंगे ,ऐसे जरूरत मंदो को अबु असीम आज़मी को बड़े पैमाने पर मानखुर्द मंडाला जैसे झोपड़पट्टियों में राशन वितरित करना चाहिये, और अगर कभी गलती से विधायक का राशन वितरण करने के लिये आता भी है तो जरूरत मंदो तक नहीं पहुंचता बल्की अर्थीक तौर पर मजबूत सपा पार्टी के समर्थकों कार्यकर्ताओ के घरों में पहुंचा रहे है पार्टी कार्यकर्त्ता ।


जिसके कारण विधानसभा क्षेत्र में सपा विधायक का नाम खराब होने से जनता नाराज हो चुकी है ।सपा समर्थक साकिब सुपरिवाला ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र की गरीब जरुरत मंद जनता के लिये अबु असीम आज़मी के आदेश पर एक ट्रक  राशन का किट की व्यवस्था  वार्ड की जनता में वितरित करने के लिये किया गया है । जबकि वार्ड क्रमांक 135 के वार्ड अधक्षय बबलू खान से वितरण के बारे में प्रतिक्रिया लेने पर उपलब्ध नहीं हो सके।सूत्रों के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में ईशान्य मुंबई के बीजेपी सांसाद का किट पार्टी कार्यकर्ता धर्मवीर सिंह ने अपने समर्थकों कार्यकर्ताओ में वितरित कर दिया ,जिससे जरूरतमंदो तक भाजपा सांसाद की मदद नहीं पहुंच पा रही है जनता तक।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?