भुखमरी कगार पर पहुंची ,जनता ने लूटा राशन से भरा राहत सामग्री की गाड़ी

By: Khabre Aaj Bhi
May 08, 2020
385

रिपोर्ट : यशपालशर्मा 

मुंबई : लॉक डाउन की शिकार भूख के कगार पर पहुंची जनता ने राशन से भरी गेंहू ,चावल की गाड़ी को लूटे जाने का मामला प्रकाश में आने से एक बार फिर कोरोना लॉक डाउन में जनता की लिये सुविधा उपलब्ध करवाने का दावा करने वाली राज्य की महाविकास आघाडी सरकार की पोल खोलकर रख दिया हैं । गौरतलब हो कि मुंबई उपनगर के मानखुर्द मंडाला एम पूर्व के वार्ड क्रमांक 141में शिवसेना नगरसेवक विट्टल लोकरे की साठे नगर ।वार्ड की जनता विशेषकर महिलाओं की भारी भीड़ ने राशन से भरी गाड़ी  लूटने की घटना ने । कहा जाता है कि दारू की दुकान खुलवाने के आदेश देने वाली राज्य सरकार दारू की लाइन में बढ़ती भीड़ उसमे से सोशल डिस्टनसिंग की उड़ती धज्जियो के कारण बैक फुट पर आई उद्धाव सरकार की इस घटना ने सरकार की किरकिरी करवा दिया है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?