लॉक डाउन में शौचालय मे महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 29, 2020
371


रिपोर्ट : यशपालशर्मा

मानखुर्द : एम पूर्व मनपा वार्ड अंतर्गत आने वाले मानखुर्द के महाराष्ट्र नगर रहिवासिय क्षेत्र के समता नगर , शिवप्रेरणा चावल में रहने वाली काव्य बदला हुआ नाम ने आज दोपहर 1 बजे के दौरान शौचालय में शौच हेतु गई थी । जिसमें शौचालय के भीतर ही प्रसव पीड़ा होने पर शोर मचाने पर पीड़िता की मदद के लिये स्थानिक  महिलाओ ने आवाज सुनकर दौड़ लगाई मदद के लिये।गर्भवती महिला को शौचालय के बाहर लाकर डिलीवरी का पूरा कार्य किया जाने का मामला प्रकाश में आया है ।उल्लेखनीय तौर पर एक तो लॉक डाउन की स्थित दूसरी मौजूदा जनता उहा पोहा में उलजहा हुआ है ,की क्या करे कि न करें वाला हाल है ।उपरोक्त मामले को लेकर स्थानिक जनता ने शौचालय की जर्जर खस्ता हाल हालात को स्थानिक शिवसेना नगरसेविका ऋतु तारी को जिम्मेदार ठहराया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?