फतेहपुर जनपद , ग्राम सभा दुलापुर गांवो में ग्राम प्रधान ने कोरोना को लेकर किया मास्क का वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 24, 2020
314

रिपोर्ट: यशपालशर्मा

मुंबई : उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जनपद , ग्राम सभा दुलार पुर गांवो में ग्राम प्रधान ने कोरोना को लेकर किया मास्क का वितरण कर ग्रामवासियो में कोरोना सहित देशभर में जारी लॉक डाउन को किस प्रकार से पालन कर के बचा जा सकता है ।उसको लेकर गांवो में जनजागरूकता अभियान कार्य सम्राट ग्राम प्रधान राम आसरे प्रजापति ने ।कहा जाता है कि जब से ग्राम प्रधान रामआसरे प्रजापति ने ग्राम दुलापुर के प्रधान के तौर पर कमान संभाली है तब से दुलापुर गांवों को तर्राकि विकास के मार्ग पर ले चले है ।पूरे गांवों में आरसीसी खरहंजा का निर्माण करवाया।केंद्र की मोदी सरकार की स्वच्छ भारत मिशन को सफलता पूर्व ग्राम में लागू करवाया है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?