कोरोना लॉक डाउन के भूखे जरूरत मंदो को शिवसेना ने राष्ट्रीय स्तर पर फैलाया सहयोग का हाथ

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 24, 2020
299


रिपोर्ट : यशपाल शर्मा

मुंबईहाल ही में कोरोना लॉक डाउन के आगे बढ़ाये जाने के बाद राज्य से लेकर मुंबई भर में शिवसेना द्वारा राज्य की जनता के लिये अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तर्ज पर उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाएं ,राज्य में  सत्ताधारी पार्टी की और से उत्तर प्रदेश के योगी  व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तर्ज पर नहीं होने का अरोप राज्य के विरोधी पार्टी से लेकर राज्य की जरूरत मंद जनता की और से लगाये जाने लगे है।एम पूर्व शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र के रहिवासिय सलीम शेख  के अनुसार लॉक डाउन बढ़ने के कारण रोजाना कामाने वाले रिक्शेवाले, टेंपो वाले,ड्राइवर ,रोजाना कामाने वाले मजदूर वर्ग जे लेकर माध्यम वर्ग की जनता के सामने भुखमरी की तलवार लटकने लगी है ।मानखुर्द मंडाला के इंदरजीत यादव के अनुसार बच्चे बच्चे खिचड़ी खाकर तंग आ गये है । उन्हें अब आटा, चावल,तेल,हल्दी,नामक,गर्म मसाला राशन की किट की जरूरत है ।स्थानीय नगरसेविका से लेकर सपा विधायक अबु असीम आज़मी तक जनता को सहयोग नहीं कर रहे है ।इसी के साथ स्थानीय जनता ने राज्य की शिवसेना सरकार से बगैर राशन कार्ड वालों की संख्या के हिसाब से उन जरूरत मंदो तक राशन क्यों नही  उपलब्ध करवा रही है ।जिससे दिन ब दिन बढ़ती भुखमरी पर लगाम लगाया जा सके।वहीं इसी मामले को लेकर जब पत्रकार द्वारा राज्य के भीतर जब सत्ताधारी महाविकास आघाडी सरकार अपनी राज्य की जनता को इस प्रकार जरूरत मंदो के लिये सहयोग के लिये हाथ फैलाया है तो राष्ट्री स्तर पर शिवसेना की अन्य राज्यों में उपस्थित होने के बाद आखिर किस प्रकार वहां की राज्य सरकारों से सामजंस्य बैठकर कोरोना लॉक  डाउन पीड़ितों के मदद को लेकर आगे आये है ।


इसी मुद्दे को लेकर शिवसेना के कुछ बड़े नेताओं से प्रतिक्रिया लेने के लिये चर्चा किया गया ठाणे पालक मंत्री एकनाथ शिंदे,राज्य सभा संसद संजय राउत,प्रियंका चतुर्वेदी से संपर्क करने की कोशिश करने पर उपलब्ध नही  हो पाये तो राष्ट्री शिवसेना संगठक अखिलेश तिवारी ने पत्रकार को बताया कि राज्य के बाहर राष्ट्री स्तर पर विभिन्न राज्यो में शिवसेना की उपस्थिति दर्ज हो चुकी है ।वहां पर संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ की सक्रिय रूप से टीमें काम कर रही है ।।ऐसी राष्ट्री कोरोना लॉक डाउन आपदा में वहां की राज्य सरकारों के साथ जो मौके पर जरूरत मंदो के लिये सहायता उपलब्ध हो रही है उसके हिसाब से किया जा रहा है ।


वही दूसरी और दसरे राष्ट्री संघटक शिवसेना से डॉ. एस. अण्णा मालाई ने बताया कि चाँदीवाली विधानसभा से लेकर मुंबई के विभिन्न क्षेत्रो जैसेथाना,कुर्ला,भांडुप,,मुलुंड,सिलवासा,गुजरात,अअहमदाबाद सहित दक्षिण भारत कर्नाटका, केरेला में भी शिवसेना के संघटन के पदाधिकारी कोरोना लॉक डाउन पीड़ितों के मदद को आगे उत्तर आये है ।जिससे जिस प्रकार से संभव हों पा रहा है मदद कर रहा है ।जबकि एक अन्य बड़े युवा शिवसेना नेता से संपर्क करने की कोशिश की गई तो नहीं हो पाया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?