मुंबई करि जनता को भूखे नहीं रहने दूंगा- डॉ. एस. अण्णा. मलाई शिवसेना उप-विभाग प्रमुख ,राष्ट्री संघटक

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 23, 2020
325


रिपोर्ट : यशपाल शर्मा 

मुंबई : लॉक डाउन संकट के समय भूखे जरिमारी रहिवासियो को खाना खिलाने का कर रहे है काम मुंबई चाँदीवाली विधानसभा अंतर्गत लॉक डाउन के दौरान घरों में बंद भुखी जनता के लिये संकटमोचक साबित हो रहे है शिवसेना राष्ट्रीय संघटक व उप-विभाग प्रमुख डॉ.एस.अण्णा मालाई ।


अण्णा मालाई चाँदीवाली के 6 प्रभागों में रोजाना सुबह शाम को 500 खाने के डिब्बे का वितरण कर रहे है ।इसके अलावा राशन का वितरण गेहूं,चावल,आटा, तेल ,हल्दी ,गर्म मसाला सहित अन्य खाद्य सामग्री का किट उपलब्ध करवाकर दे रहे है  ।कोरोना से सुरक्षा को लेकर मास्क का वितरण भी क्षेत्री जनता में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है ।इसके अलावा राशन,सहित खाने की मदद ,विरार,वसई,सिलवासा,ठाणे, भांडुप,मुलुंड ,सूरत पुणे सहित बड़ी संख्या के लोगों तक अण्णा मालाई खाद्य सामग्री पहुंचा रहे है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?