जौनपुर मे पुत्र ने मां की हत्या कर शव घर में दफनाया गंध से तीन दिन बाद हुआ खुलासा

By: Riyazul
Apr 23, 2020
267

जौनपुर : जौनपुर जिले के नेवढिया थाना क्षेत्र में ममता का गला घोट कर  बेटे ने अपनी ही मां को फावड़े से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया हो और शव को घर में मिट्टी के नीचे दबाकर कर फरार हो गया है ।इसके  तीन दिन बाद कल देर रात जब वह अपने कमरे में आया तो आस पास के लोगों ने दुर्गंध की सूचना पुलिस को दी ।  पुलिस ने आकर शव को गड्ढे से निकाल कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर जांच मे लगी है। बताते है कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सीतमसराय पुलिस चौकी के मधुपुर गांव के बिंद्रावन में तीन  दिन पूर्व एक बेटे ने मां की फावड़े से हत्या कर दिया था और शव को कमरे में दफना कर फरार हो गया बाद में युवक अपने घर आया तो दुर्गंध आने से ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर आकर लाश को गड्ढे से निकलवाया और आरोपी 45 वर्षीय लाल चंद्र पाल को हिरासत में ले लिया। आरोपी पांच भाई बहनों में सबसे छोटा है जो एक साल पूर्व अपनी पत्नी से झगड़ा कर मुंबई से जौनपुर आकर अपनी मां के साथ रहने लगा था । ग्रामीणों के अनुसार मां और बेटे में आए दिन कहासुनी होती रहती थी । पुलिस के अनुसार विगत दिनों रात को उसने अपनी मां बागेसरा देवी की फावड़े से प्रहार कर   हत्या कर घर के ही एक कमरे में दफना कर घर छोड़कर फरार हो गया था । कल देर रात युवक जब घर आया तो कमरे से दुर्गंध आने लगी जिस पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महिला के शव को गड्ढे से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं आरोपी लाल चंद्रपाल को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?