पलायन करने वाले मजदूर वर्ग को मिला शुभ्रांसू दीक्षित का सहयोग,लॉक डाउन चलने तक करेंगे मदद

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 22, 2020
296


रिपोर्ट : यशपालशर्मा 

मुंबई के भूखे बेरोजगारों तक साई श्रद्धा सामजिक संस्था पहुंचा रही है राशन मि मदद

मुंबई : मुंबई में कोरोना लॉक डाउन के कारण मुंबई करो का जीवन जहां अस्त व्यस्त हो गया।उस पर से वज्रपात केंद्र सरकार द्वारा लॉक डाउन में देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ते प्रसार को लेकर बढ़ाये गये लॉक डाउन के कारण घरों में बंद मुंबई कर जहां एक एक रोटी के टुकड़े के मोहताज हो गये ।वहीं राज्य में देश के दूसरे प्रदेशों से आया  मजदूर वर्ग आज बाड़ी संकट का सामना कर रहा मजदूर वर्ग सड़क के रास्ते अपने अपने गांवों को पदयात्रा करते हुए निकले है ।आगे टोल नाके में लगी पुलिस इन मजदूरो को आगे बढ़ने नहीं दिया इनको वापस लौटा देने की खबर उजागर प्रसार माध्यम के जरिये होते ही मुंबई उपनगर के घाटकोपर असल्फा क्षेत्र के रहिवासिय सामजसेवी भाजपा नेता को खबर लगते ही तुरंत अपने संस्था के कार्यकर्ताओं समेत खाद्य सामग्री के किट के साथ मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेस हाई वे पर भूखे बैठे मजदूरो के लिये मदद करने पहुंच गये ,गाड़ियों से ।वहां पहुंचकर सभी जरूरत मंद मजदूरों को आठा, चावल,गेहूं,नामक,हल्दी,शक्कर,चाय पत्ती उपलब्ध करवाई ।इतना ही नहीं साई श्रद्धा प्रतिष्ठान के जरिये संस्था के संचालक शुभ्रांसू दीक्षित  मुंबई के विभिन्न रहिवासिय हिस्सों में भूखे जरूरत मंदो के लिये राशन का किट घर-घर उपलब्ध करवा रहे है ।संस्था की और से संचालक शुभ्रांसू दीक्षित ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि लॉक डाउन के राशन की मदद अभी सिर्फ 4 हजार जरूरत मंद मुंबई करो तक पहुंच चुकी है ,बकाया जब तक लॉक डाउन चलेगा मेरा राशन का भंडारा चलेगा।किसी भाई को मैं भूखा नहीं सोने दूंगा मुंबई की सड़कों पर ,किसी जरूरत मंद भाई को मेरी जरूरत पड़े तो मुझसे मेरी संस्था व मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकता है ।सेवा के लिये राउंड दा क्लॉक 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?