शिवसेना राष्ट्री संघटक डॉ.एस.अण्णा मालाई भूखे गरीब जरूरत मंदो के सहयोग के लिये आगे आये

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 22, 2020
359


रिपोर्ट : यशपालशर्मा 

मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में शिवसेना संघटक के मार्ग दर्शन में राशन किट का वितरण

मुंबई : लॉक डाउन के दूसरे दिन से ही से मुंबई करी जनता घरों में बंद होने के कारण उनकी और उनके परिवार पर भूखे मरने की नौबत आगई ।जिसको लेकर चाँदीवाली विभाग के अधिकांश झोपड़पट्टियों बहुल क्षेत्रों में चाँदीवाली विभाग उप-विभाग प्रमुख और शिवसेना राष्ट्री संघटक डॉ.एस.अण्णा मालाई के आदेश पर शिवसेना कार्यकर्ता  घर-घर जाकर जरूरत मंदो को राशन का वितरण चावल ,आठा, दाल,शक्कर,चाय पत्ती का किट बनाकर भेज रहे है ।पत्रकारों से बातचीत करते हुए अण्णा मालाई ने कहा कि यह सहायता सिर्फ चाँदीवाली म नहीं बल्की थाना,भांडुप,मुलुंड ,पुणे,सूरत,मुंबई के विभिन्न रहिवासिय हिस्सों में रहे है लॉक डाउन के कारण घरों में बंद जनता को राशन पहुंचा रहे है ।मनपा द्वारा मुहैया करवाया गया खाना भी राशन के साथ वितरण करवाया जा रहा है ।अण्णा मालाई ने मुंबई करी जनता से अपील किया है कि कोई भी जरूरत मंद व्यक्ति उनके मोबाइल पर संपर्क कर सकता है ।किसी को भूखा नहीं रहने दूंगा।कहा जाता है कि डॉ. एस. अण्णा मालाई द्वारा लॉक डाउन की समय मे मानवता को कृतज्ञगता करते नही थकते चाँदीवाली विभाग की जनता समेत मुंबई करी जनता ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?