गोवंडी में कोरोना का कहर ,पहुंचा रेड जोन में 80 के ऊपर पहुंची मरीजों की संख्या

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 19, 2020
619


रिपोर्ट : यशपालशर्मा

मुंबई : मनपा अधिकारियों और विधायक की लापरवाही के चलते ,गोवंडी के अधिकांश रहिवासिय क्षेत्र,कोरोना के  चपेट में कोरोना के कहर ने बढ़ाई मरीजों की संख्या, उड़ाई,एम पूर्व मनपा अधिकारियों , सपा विधायक अबु असीम आज़मी  की नींदकोरोना को खत्म करने को लेकर  गहरी नींद से जागे विधायक अबु असीम आज़मी,मनपा एम/पूर्व अधिकारियों  ने  कसी कमर है, एक्शन में आयें विधायक कहा जाता है कि अभी तक शुक्रवार तक के आंकड़े 80 निकालकर सामने आये थे,जबकि उसके  ऊपर चलने वाले आंकड़े अभीआधिकारिक तौर पर कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मनपा अधिकारियों ने चुप्पी साध लिया है ।जिसके कारण रोजाना क्षेत्र में बढ़ने वाले एक कोरोना मरीजों की सही संख्या के बारे में ज्ञात नही हो पाया है ।आप पार्टी के वार्ड अधक्षय मुरगेश वर्नियर ने कहा कि  होश में आओ गोवंडी की जनता  गोवंडी की जनता के लिये मौत की खतरे की घंटी बज चुकी है ।


कहा जाता है कि  विधानसभा क्षेत्र की 7 लाख करीब जनसंख्या है जो सपा विधायक अबु असीम आज़मी के 21 दिन के लॉक  डाउन बीत जाने के बाद भी एम पूर्व के 15 वार्डो में से सिर्फ सपा के पांचों वार्डो वाले क्षेत्र के नगरसेवकों को अपनी वार्ड की जनता को खाना उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी देकर अपना पल्ला झाड़कर बकाया 10 वार्डों की जनता को भूखा छोड़कर कोरोना से मारने के लिए छोड़ गये ।ओमप्रकाश यादव मानखुर्द मंडाला जे रहिवासिय और सामाजिक संस्था ने होती तो अबु असीम आज़मी ने हमारे जैसे गरीबो को भूखा मार डाला।कहा जाता है कि मंडाला में वार्ड क्रमांक 135 के सपा अधक्षय बबलू खान ने दो दिन 50 किलो बिरयानी बनवाकर 1 दिन अपने पार्टी कार्यकर्ताओं,जान पहचान वालो को बनाकर खिलाया उसके बाद से वो भी लापता हो गये अबु असीम आज़मी के तर्ज पर । कहा जाता है कि मंडाला की आक्रोशित जनता ने कहा है कि अब अबु असीम आज़मी को मंडाला में घुसने नहीं देंगे।


जिसके कारण भूखे  रहिवासियो के सर पर कोरोना के मौत का खतरा मंडरा रहा है ।क्योंकि 100 प्रतिशत विधानसभा क्षेत्र झोपड़पट्टियों बहुल स्लम होने का कारण साफ साफाई स्वच्छता की उड़ती धज्जियो के कारण कोरोना हॉट स्पॉट में तब्दील हो रहे है । जिंदा रहना है तो लॉक डाउन का पालन करो वर्ना मौत सर पर मंडरा रही है वही दूसरी और कोरोना के बढ़ते मामलों ने मनपा व फायर ब्रिगेड के सहयोग से रहिवासिय हिस्सों को किया सैनिटाइज़ करने का कार्य किया जाने का मामला प्रकाश में आया है ।बताया जाता है कि रोड नंबर.1 से लेकर 6 नंबर रोड को सैनीटाइज़ किया गया है मनपा और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के सहयोग से । गौरतलब हो कि मनपा ने तीन जोन बनाये है एक है रेड ,दूसरा येलो ,तीसरा ग्रीन जोन।यह तीनों जोनों में से सबसे खतरनाक जोन है रेड ।उसके बाद आता है। येलो जहां पर कोरोना संदिग्धों की संख्या अधिक होती है जबकि तीसरा ग्रीन जोन जो कोरोना महामारी से पूरी तरह से सुरक्षित क्षेत्र कहलाता है 


कौन-कौन से है गोवंडी शिवाजीनगर के कोरोना हॉट स्पॉट गोवंडी के 4-5 ऐसे क्षेत्र है जो पूरी तरह से राउंड दा क्लॉक भरा रहेता है जैसे वार्ड 137 रोड .6 सोनी मंजिल,वार्ड क्रमांक 138 रोड .11जूना बस डिपो से लेकर उम्र खाड़ी का डंपिंग ,रोड तक का क्षेत्र बहुत ही घाना जनसंख्या वाले क्षेत्र में आता है .उसके बाद डंपिंग के सामने ज़ाकिर हुसैन नगर क्षेत्र में भी काफी भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है ।वही 10 नंबर. रोड  बैगन वाड़ी का भाजी मार्किट ऐसे क्षेत्र है जहां लॉक डाउन का खुले तौर पर उलंघन हो रहे है ,बदले में कोरोना का सॉफ्ट हॉट स्पॉट में तब्दील हो रहा है ।उल्लेखनीय तौर पर गोवंडी में कोरोना फैलने की जिम्मेदार जहां दक्ष नागरिक स्थानीय जनता को मानते है वाही क्षेत्री विधायक अबू असीम आज़मी भी इसके जिम्मेदार है ,उनके विधानसभा में स्वच्छ भारत अभियान की बहुत बुरी तरह से धज्जियां उड़ती दिखाई पड़ती है ।उसके साथ ही बिधायक आज़मी का वर्ष भर में जनता को पी.ए.गैसुद्दीन ,कार्यकर्ता के सहारे छोड़कर  गायब होने का कारण बन गया है कोरोना की चपेट में शिवाजी नगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र ।बुदजीव नागरिको का ऐसा भी मानना है कि समय रहते कभी भी अगर स्वछता को लेकर सपा विधायक अबु असीम आजमी ने जो सक्रियता विधानसभा क्षेत्र कोरोना की चपेट में आकर दूसरा कोरोना रेड जोन में तब्दील हो गया है तो वो संभव नहीं होता।जनता की बातों पर अगर गौर करें तो विधायक ने स्वच्छ भारत अभियान की शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र में उड़ती धज्जियो को कभी गंभीरता से नहीं लिया।मामले में सपा विधायक से प्रतिक्रिया लेने के लिये फ़ोन पर संपर्क करने पर ,विधायक के बॉडी गॉर्ड ने वही पुराना राटा रटाया जावाब दिया साहेब बिजी है अभी नहीं बात कर सकते है ,आप गैसुद्दीन साहेब से संपर्क करें ,पी.से संपर्क करने पर मोबाइल की घंटी बजती है लेकिन पी.ए फ़ोन नही उठाकर जावाब देना पत्रकारों का उचित समझते ।


कंजेस्टेड ,घनी आबादी अधिक गर्दी वाला क्षेत्र कहा जाता है कि गोवंडी रहिवासिय क्षेत्र के 70 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र सैनी टाईजेशन का न हो पाना ,जिसके कारण अभी 80 प्रतिशत क्षेत्र होना बाकी है । वहीं क्षेत्र के अगर बुद्धजीवि वर्ग के लोगो की बातों पर गौर करे तो अबु असीम आज़मी का शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र  7 लाख की काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है ।जहां पर अबु असीम आज़मी के तीसरी बार जीतकर आने के बाद भी कभी स्वछता को लेकर ध्यान दिया ही नहीं है ।कहा जाता है कि अबु हासिम आज़मी पूर्व संसादों के तर्ज पर संजय दिना पाटिल,किरीट सोमैया के तर्ज पर क्षेत्री की जनता को छोड़ दिया है, 

पार्टी कार्यकर्ताओं पी.ए.गैसुद्दीन के भरोसे जो कभी आक्रोशित जनता की अगर माने तो कभी जनता की शिकायतो पर ध्यान देने की बाजये कार्यकर्ताओ के मामले सुलझाने में अधिक व्यवस्था रहे थे।रईस खान नामक पद्मनागर का रहिवासिय ने बताया कि अबु हासिम आज़मी ने अपना मोबाइल नंबर जनता में यह कहकर वितरित किया कि जनता की सेवा में 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा ,फ़ोन पर विधायक के बॉडी गॉर्ड को फ़ोन पर अपना परिचय देते देते फ़ोन कट जाता है ,अबु आज़मी से बात किये बगैर ।कुछ ऐसा ही हाल पत्रकारों से है ,अबु आज़मी से बात करने के प्रयास में विधायक के बॉडी गार्ड खुद विधायक बनकर पत्रकारों का इंटरव्यू ले रहे है,जिसके कारण विधायक द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यो की जानकारी उपलब्ध न होने के कारण जानता कोप का भोजन जिसके कारण विधानसभा क्षेत्र अबु आज़मी को जहां जनाक्रोश के तौर पर जनता का झेलना पड़ रहा है ।वहीं पत्रकारों का विरोध भी कम नहीं झेल रहे है ।

कोरोना के बढ़ते मामलों ने एम पूर्व पश्चिम के मनपा उपायुक्त भारत मराठे सहित एम पूर्व के सहायक आयुक्त सुधांशू द्विविधि ने चुप्पी साध लेने के कारण पत्रकारों को कोरोना से संबंधित नये मामलों की जानकारी नहीं मिल पा रही है ।कुछ ऐसा ही हाल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में में देखने को मिल रहा है ।


मुरगेश वर्नियर के अनुसार एम पूर्व के पूरे 15 वार्डो के रहिवासिय हिस्से में फैली गंदगी दुर्गंध के चलते कोरोना के चपेट में होने का मामला उजागर हो रहा है ।जिसमे म्हाडा की बिल्डिंगों का पिछवाड़ा दो बिल्डिंगों के बीच मे कचरे और गंदगी का ढ़ेर लाग आसानी से देखने को मिल जाता है ,दूसरा सड़क किनारे पब्लिक प्लेस सहित गार्डन जैसी जगहों के सामने कचरा का ढ़ेर फैला मिलेंगे।तीसरी जगह है शिवाजीनगर गोवंडी के वो चुनिंदा नये निर्मित शौचालय जो पेय इन उसे वाले नहीं है ।जहां पर पानी की बोरिंग की सुविधा मनपा शौचालय निर्माण करने के वक़्त न बनने के कारण 25 लाख का नवनिर्मित शौचालय मात्र एक वर्षो में ही बगैर किसी साफ-साफाई के  आभाव में गंदगी के चलते जर्जर हो जाता है ।वहीं इसके अलावा जो पूर्व के बने शौचालय है जिनका निर्माण होना बाकी है उसे तोड़कर गिराना बाकी है ऐसे शैचालय में बड़े  पैमाने पर गंदगी व्याप्त है ।उल्लेखनीय तौर पर 

तीसरी यह बात निकलकर सामने आई है कि  पूर्व सोहैल अशराफ शेख ,यूसुफ अब्राहनी के दौर में ट्रॉम्बे रहिवासिय क्षेत्र की चौड़ी रहिवासिय क्षेत्र की सड़कों जो कभी संकरी नहीं हुई है ।वहीं उन सड़कों को कहा जाता है कि वर्तमान समय मे कंजेस्टेड घनी आबादी बढ़ने का मूल्य कारण यह भी है  कि मुंबई उदारवादी नेताओ की जमात में अपना नाम शामिल करवाने  की चक्कर मे सपा विधायक अबु आज़मी सड़कों को गलियां संकरा बनाकर छोड़ दिया है । नाली-गटरों को जलजमाव से वर्षा से बचाने के लिये चौड़ा कर दिया ,परिणाम स्वरूप कम लोगों में अधिक भीड़ बढ जा रही है । परिणाम स्वरूप भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र कोरोना सॉफ्ट स्पॉट बन चुके है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?