भूखी जनता की बनी सहारा नगरसेविका समीक्षा सक्रे

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 18, 2020
426


रिपोर्ट : यशपाल शर्मा

ईशान्य मुंबई भाजपा संसाद मनोज कोटक,सपा विधायक अबु असीम आज़मी के भूखे नागरिकों को किया अनदेखा 

मुंबई मनपा एम पूर्व की शिवसेना नगरसेविका समीक्षा सक्रे भले अपने वार्ड में जनहित के कार्यो को लिए जनता और विपक्षी पार्टियों के बीच

विवादों में घिरकर निशाने पर रही हो ।कहा जाता है कि मनपा स्टैंडिंग कमिटी से एक फिसडी नगरसेविका की तौर पर विदाई को भले ही कडू सच को कभी भुलाना पायेगी ।परंतु वर्तमान हालात में जहां बुद्धजीवि नागरिकों की सोचने और सामझने की क्षमता  कोरोना की भयावह देखकर दिमाग काम करना बंद कर दे रहा है ।वहीं शिवसेना नगरसेविका समीक्षा सक्रे ने लॉक डाउन के दरम्यान वार्ड क्रमांक 135 सहित अन्य वार्डो में जरूरत मंद जनता को दोनों समय खाना का वितरण करवाकर,खाना खिलाकर वो काम कर दिखाया है ।जिसे किसीको उम्मीद न थी ।जिस जगह ईशान्य मुंबई संसाद मनोज कोटक सहित शिवाजीनगर नगर के सपा विधायक अबु असीम आज़मी को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों ने घरों में कैद कर दिया है ।

जनता के बीच से गायब होने से क्षुब्ध जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है ।इनको जीताकर बहुत गालत कर दिया । वहीं समीक्षा सक्रे जैसे अनेक सेवाभावी सामाजिक संस्थाओं के जैसे , ऐसे समय में भूखों तक घर-घर जाकर खाने का पैकेट पहुंचाने की कमर कसी है ।ठीक उसी तर्ज पर 


 शिवसेना नगरसेविका समीक्षा सक्रे ने अपनी गाड़ी समेत शिवसेना के निष्ठावान कार्यकर्ताओ की फौज लगा दिया है ऐसे परोपकारी कार्य के लिये । कहा जाता है कि ऐसे ईश्वरीय कार्य के लिये विभिन्न सामाजिक संस्थाओं सहित वार्ड क्रमांक 135 की शिवसेना नगरसेविका की भूखो की दुआएं मिल रही है ।सद्दाम हुसैन नामक रहिवासिय के अनुसार आज अगर समीक्षा सक्रे न होती तो हमारा क्या होता।बगैर जाट पात देखे इंसानियत का परिचय देकर एक फ़ोन पर खाना भिजवा रही है ।इसी तरह अभिषेक विष्वकर्मा ने लॉक डाउन का अनुभव साझा करते हुए पत्रकार से बात करते हुए कहा कि मैडम ने कई भूखों के घरों में खाना पहुंचा कर मानवता दिखाई है ।

वहीं ऐसे समय मे जनता को बेसहारा छोड़ने वाले को जनता अपना जनाक्रोश व्यक्त कर रही है ।केअहा जाता है कि क्षेत्र के हर नगरसेवक को मनपा का 500 डिब्बों का खाने का पैकेट बीएमसी ने फिक्स किया है ।उसे कोशिश कर के हर भजके गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है ।उल्लेखनीय तौर पर बीच मे सामजिक संस्था वालो के डिब्बों में कटौती की खबर उजागर होते ही संबंधित पत्रकार ने इसकी सूचना मनपा मुंबई महापौर किशोरी पेडणेकर को दिया ।जिससे मनपा के वितरण में होने वाली धांधली में विराम लग गया।पूर्व में ही महापौर किशोरी पेडणेकर ने मुंबई करी जनता को अपील कर कहा था,की मनपा किसी को भूखा नहीं सोने देगी ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?