दहिसर विधानसभा क्षेत्र की भूखे गरीब जनता को कम्युनिटी किचन सेंटर से खिलाया जा रहा है खाना

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 16, 2020
441


रिपोर्ट : यशपालशर्मा 

भाजपा विधायिका मनीषा चौधरी के भागिरती प्रयासों से रोजाना  6 हजार जरूरत मंदो को , 6 कम्यूनिटी किचन सेंटर से खाना पहुंचाया जा रहा है घरों पर 

मुंबई : दहिसर विधानसभा क्षेत्र की साढ़े साथ वार्डो वाली विधानसभा की लॉक डाउन के कारण अपने घरों में बंद भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी जरूरत मंद जनता को भूखे नहीं मारने  दूंगी  ,अपने भागीरथी प्रयासों से  मनीषा चौधरी  भाजपा विधायिका ने अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र में कम्युनिटी किचन  तब्दील करवा दिया है ,उन्होंने जगहें -जगह खुलवा दिया है । गौरतलब हो कि कोरोना महामारी शुरू होने के दो महीने पहले ही मनीषा चौधरी के पति की लंबी बीमारी के कारण मौत हो गई। भाजपा विधायिका ने दुनिया के गम के आगे अपने गम को भुलाकर सर्व प्रथम कोरोना नामक विश्व भर में फैली महामारी से कैसे अपने जनता को बचाना है । उसके लिये अपनी पूरी ताकत ,रात दिन कार्यकर्ताओ की भूखे गरीब जनता को खाना खिलाने के लिये लगा रखी है ।इतना ही नहीं पति के गुजर जाने के बाद जनता को अपना परिवार समझकर विधानसभा क्षेत्र की जनता को कोरोना से कैसे बचाव करना हैजन जागरूकता फैलाने में लगी है । मनपा के स्वस्थ कर्मियों के साथ। मनीषा चौधरी ने कहा मेरे हाथ राज्य सरकार ने बांध दिए है ।कोरोना महामारी से त्रस्त जनता की मदद स्वेच्छा से कोइ जनप्रतिनिधि अगर करना चाहे तो उसे करने नहीं दे रहे है 


भाजपा विधायिका मनीषा चौधरी के अनुसार पूरे विधानसभा क्षेत्र के साढ़े सात वार्डो में 6 जगहों पर शुरू किचन सेंटर से भूखो को खाना खिलाया जा रहा है ।प्रमुख रूप से अंबावाड़ी,राजेश कंपाउंड ,रत्ना नगर,विट्टल मंदिर,प्रबोधन ठाकरे नगर,साईनाथ नगर,शांतिनगर,पुष्पविहार कॉलोनी,तृतीय पंतियो के क्षेत्र में 15-15 दिन का राशन का वितरण किया गया है ।कुष्ट रोगियों का 95 परिवारो को भी खाद्य सामग्री से लेकर राशन उपलब्ध करवाया है । दौलतनागर ,राजेश कंपाउंड 3 नंबर शांतिनगर झोपड़पट्टि पुलिस

चौकी डाइमोंड मर्कट ,लिंक रोड पर ठाकुर कंपाउंड पर किचन शुरू है ,जहां से गणपत पाटिल नगर,दहिसर गुजराती कॉलोनी,शांति नगर,मेडोना कॉलोनी।लिंक रोड पर कुटर पाड़ा झोपड़पट्टि ।


इसके अलावा मनपा की और से विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाईजेशन करने को  लेकर पंप उपलब्ध न होने पर भी अपने खर्च से 80 पंप का इंतिजाम किया है ।राशन सामग्री अभी तक 10 हजार 850 लोगों को राशन किट उपलब्ध करवाया । जिसमें से 15 दिन का राशन चावल,दाल,तेल,नामक,मिर्ची,हल्दी,चाय पत्ती, शक्कर का पैकेट उपलब्ध करवाकर दिया है ।

उल्लेखनीय तौर पर राशनिंग दूकानों समेत सहित अन्य जगहों पर  डिस्टेंस फॉलोइंग ,रहिवासिय क्षेत्रों में भीड़ ने लगाने सहित खाना खाने के पहले हाथों को सैनिटाईज कर के साबुन से हाथ धोकर खाये एक दूसरे से कम कम 2 फुट का अंतर रखो ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?