कारोना संक्रमण से मरने वाले मदद करने वाले होप्स इंसिया फाउंडेशन दे रहा मुफ्त सेफ्टी किट

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 12, 2020
330



मुंबई कारोना वायरस से हुई मौत को कब्रस्तान में दफन व शमशान में जलने वाले को परिजनो व मनपा कर्मचारियों को सेफ्टी किट को होप्स इंडिया फाउंडेशन कीतरफ से मुफ्त दे रही है जिसकी जानकारी होप्स इंडिया के फाउंडेशन के  संस्थापक शार्फ़राज़ शरीफजी ने दिया ।

कारोना में लॉक डाउन में झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीब लोोगोो को फाउंडेशन की तरफ से अभी तक के घर मे इस्तेमाल में होने वाली राशन की हाजरो पाकिट अभी तक गरीब की बाट कर  मदद किया है 


होप्स इंडिया नगरपालिका के सभी  शमशान कर्मचारियों के प्रयासों को सलाम करता है जो की पूरी जिम्मेदारी के साथ कोविद -19 निकायों का भेदभाव और शमशान नहीं करते हैं।

होप्स इंडिया ने मरीन लाइन्स में चंदनवाड़ी म्युनिसिपल शमशान (शमशान भूमि) के श्री अनिल धोत्रे प्रभारी कोविद 19 और शमशान से पीड़ित मृतक मरीज के परिजनों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा सूट भेंट किया।

उन्होंने मुंबई म्युनिसिपल 'सी ’वार्ड के अपने वरिष्ठ डॉ सुरेश उचाडे की उपस्थिति में किट को मृतक  के परिजनों कब्जे में दिया ताकि पूरी एतिहात के साथ शव को जलाया जाये ताकि परिजनों को कारोना का संक्रमण न होने पाये। 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?