मनपा के सहयोग से मुंबई में कोई नहीं सोयगा भूखा-महापौर किशोरी पेडणेकर

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 11, 2020
452


रिपोर्ट: यशपाल शर्मा 

मुंबई: कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉक डाउन के दरम्यान खबरें आज भी के पत्रकार यशपालशर्मा से एक खास बातचीत में मुंबई में बड़ी तेजी से फैलते कोरोना महामारी मुंबई कर के बीच प्रकाश डालते हुए महापौर ने कहा कि वर्तमान हालात के जिम्मेदार हम लोग है ।हमारी मुंबई की जनता अगर सही तरह से लॉक डाउन का पालन सरकार की गाईड लाइन्स के हिसाब से अनुसरण करें तो हम लोग कोरोना महामारी पर काफी हद तक विजय पा सकते है ।उल्लेखनीय तौर पर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि अगर जनता इसी तरह से घरों में बंद रहने की बाजये सड़कों पर उतरेगी तो कोरोना की तेज गति से बढ़ती रफ्तार को रोका नहीं जा सकता है ।मैं खुद एक नर्स हुँ ,सबसे ज्यादा ऐसे नाजुक समय मे डॉक्टरों और नर्स के रात दिन एक कर के मुंबई करो के लिये जान बचाने के लिये अपनी जान की बाज़ी लाग दिया है ।ऐसे डॉक्टरों को दिल की गहराईयों से उन्हें सालम ।जिन्होंने ऐसे नाजुक समय मे मुंबई करो को बचाने के लिये कोरोना महामारी को खत्म करने के लिये आपने आपको झोंक दिया ।मुंबई करो को इन डॉक्टरों की मेहनत को बेकार नहीं जाने देना चाहिए ।वहीं लॉक डाउन की शिकार हर एक मुंबई कर की मनपा की और से खाने का  पैकेट व राशन मुहैया करवाया जा रहा है ।मुंबई के हर सरकारी अस्पतालों में कोरोना महामारी से लड़ने के।लिये डॉक्टरों को हर जरूरी सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है ।मुंबई के हर एक वार्ड को सैनिटाइज करने के लिये फायर ब्रिगेड की टैंकर नुमा गाड़ियों से आरोग्य मुक्त किया जा रहा है । मुंबई करो में अधिक से अधिक मास्क का वितरण किया जा रहा है ।मनपा की और से मुंबई की जनता को भूखा सोना नहीं पड़ेगा।क्योंकि राज्य की उद्धाव सरकार ने मुंबई करो को इस महामारी से बचाने के लिये लॉक डाउन की शिकार भूखी जनता तक खाने का पैकेट सहित राशन उपलब्ध करवा रही है ।इसके अलावा मैं मुंबई करो से लॉक डाउन का पालन कर अपने अपने घरों में स्वस्थ रहने की अपील करती हूं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?