सपा विधायक अबु असीम आज़मी सहित शिवसेना नगरसेविका ने लॉक डाउन से परेशान भूखी जनता को मदद करने से मुहाँ मोड़ने की चर्चा

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 09, 2020
640

 क्षेत्र की जनता का मानखुर्द मंडाला की सब्जी मंडी में बढ़ा मानखुर्द पुलिस का  करवाई का कहर

रिपोर्ट : यसपाल शर्मा 

मुंबई : मानखुर्द विधान सभा मे लोक  डाउन से, घरों में कैद मानखुर्द मंडाला की   जनता की  भूखों मरने की आई  नौबत।सपा विधायक अबु असीम आज़मी सहित शिवसेना नगरसेविका ने लॉक डाउन से परेशान भूखी जनता को मदद करने से मुहाँ मोड़ने की चर्चा जनता मे चल रही है  ।

 विधायक अबु आज़मी ने मंडाला की जनता की और से मुहाँ फेर लिया है ।कहा जाता है ना ही क्षेत्र की शिवसेना नगरसेविका समीक्षा सक्रे ने भूखे मंडाला इंदिरानगर,जनता नगर,मतंग ऋषिनगर,शिवनेरी, बंगालीपूरा क्षेत्र की जनता की और कोई सहायता का हाथ नहीं बढ़ाया है ।कहा जाता है कि क्षेत्र की शिवसेना नगरसेविका ने वार्ड क्रमांक 135 में पीएमजी सहित कुछ क्षेत्रों में पावती का वितरण किया है कुछ लोगों में बकाया वार्ड की  जनता को मदद से वनचित रख दिया है ।राशनिंग दुकानदार कंचन के मालिक जी प्रकाश के यहां से गरीब भूखे लोगों में बटाने के लिये राशन सामग्री बाँटी है ।जबकि वार्ड का अधिकांश क्षेत्र की जनता शिवसेना नगरसेविका की मदद से वंचित रह गए है ।वहीं सपा विधायक शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार जीतकर आने के बाद  लॉक डाउन के बाद कभी क्षेत्र की भूखी गरीब जनता के बीच नहीं आये। ऐसा आरोप भूख से तड़पती जनता ने लगाया।बकाया कसर मानखुर्द पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने इंदिरानगर गणेश मंदिर सपा कार्यालय के सामने लगने वाली सब्जी मंडी पर करवाई का डंडा चलाकर बंद कर देने से नागरिको के घरों में खाना नहीं बना है ।क्या अबु हासिम आज़मी सहित क्षेत्री जनता ने जिताकर मनपा व विधानसभा भेजने  वाली जानत की मदद करने आएंगे कभी मंडाला ऐसी चर्चा लॉक डाउन से पीड़ित जनता के बीच चर्चा चल रही है ।मामले में सब्जी मंडी की समस्या सहित सहायता निधि  उपलब्ध करवाने को लेकर सपा विधायक अबु आज़मी सहित शिवसेना नगरसेविका से संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो पाया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?