कोरोना संदिग्ध बीमार लोग पंजाब से घर पहुँचे सरदार रूपराम

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 29, 2020
607

 पुलिस की सुस्ती के चलते लॉक डाउन लगातार मजाक बनता


बरेली ब्यूरो

उत्तर प्रदेश : बरेली मण्डल के बदायूँ जिलों के ग्रमीण थाने क्षेत्र बिसौली,उसाबा, बजीगंज बरेली के आंवला भमौरा जैसे तमाम ग्रामीण थानों में पुलिस की सुस्ती के चलते लॉक डाउन लगातार मजाक बनता जा रहा है। शर्मसार कर  दें बाली बात तो यह है कि पुलिस एवं सरकारी डॉक्टर उन्हीं लोगों को परेशान कर रहें है जो लोग बाहर से हुये है । और गाँवो में छूकर रहने लगे है उनके बारे में सूचना देने बालों को ही हल्का पुलिस कर्मी लताड़ रहें है और उन ग्राम प्रधानों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहें है जो बाहर से आए हुए लोगो को छुपा रहें है और उन की सूचना अफसरों को नही दे रहें है आप को बतादें दिल्ली,मुम्बई,राजिस्थान पंजाब से चलकर अपने अपने गाँव पहुँचे लोगो की कोरोना बायरस संक्रमित व्यक्तियों जाँच पड़ताल होना चाहिये


किन्तु नाकारा अफसरों की हिलाहबली एवं सुस्त रवैये के कारण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण का भारी खतरा ग्रामीण क्षेत्रों में मंडराने लगा है। और पुलिस बाहर से आए लोगो की सूचना देने बालों को ही परेशान कर रही है ताजा बदायूँ के बिल्सी थाने के गाँव सुंदरनगर का सामने आया है।यहाँ के एक ग्रामीण व्यक्ति ने गाँव मे बाहर दुसरे प्रदेशों से आये लोगो की सूचना अफसरों की दी किन्तु किसी ने नही उस की बात पर गौर नही किया तो उस ने मीडिया कर्मियों को सूचना दी की गाँवो में बाहर से काम कर के आए लोग छुपके हुए रह रहें है जिन की संक्रमित होने की कोई जाँच नही हुई है जिस से गाँव मे खतरनाक बीमारी की दैहस्त फैली हुई है लेकिन ग्राम प्रधान ऊपर अफसरों सूचना देकर कोई भी कार्यवाही नही करा रहें हैं जिस के बाद थाना बिल्सी हल्का नम्बर चार की पुलिस ने उक्त व्यक्ति ग्रामीण दुरुग्पाल के घर जाकर धरदबोचा और अभद्रता पूर्वक गाँव में बाहर से आए हुए लोगो के बुलाने का दबाव बनाते हुए ग्रमीणों के सामने ही उसे लज्जित करने लगें ।


जब कि बाहर से आए हुए लोगो की सूचना छुपाने बाले ग्राम प्रधान पर कोई कार्यवाही उक्त पुलिसकर्मियों ने नही की तो वहीं बिल्सी कस्बे में भी  काफी दुकानें खुली दिखाई दी और काफी संख्या में लोग रोडो पर घूंमते मिले यह सब तब हो रहा है जब सीएम योगी और पीएम मोदी ने कोरोना के चलते भारी चिन्ता ब्यक्त करते हुए पूरे देश मे लॉकडाउन कर रखा ऐसे लापरबाह अफसरों की बजय से सरकार के मनसूबों पर तो पानी फिरता साफ दिखाई दे ही रहा है तो वही एक बड़ी संख्या में लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का भी एक बड़ा खतरा बदायूँ-बरेली जनपद में दिखाई दे रहा हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?