कोम्पोस्ट करके खाद बनाने का प्लांट मे लगी आग, आवेध तरीके से चल अनेक प्रकार के काम

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 29, 2020
430


मुंबई : गोवंडी के मनपा एम पूर्व वार्ड क्रमांक 140 के नगर सेविका नदिया शेख के टाटा नगर संपर्क कार्यालय के सामने देवनार ए 2 बिल्डिंग के  6 तोरना  मेन्ट ग्राउन्ड  में मनपा के द्वारा चलाये सूखा व गिला कचरे का वर्गीकरण कर कोम्पोस्ट करके खाद बनाने का प्लांट चलाया जा रहा था । जिसमे घर- घर से गिला व सूखा कचरा जमा करके इधर लाया जाता था उस कचरे को छटाई करके अलग किया जाता था उस सूखा कचरे को बाज़ार मे बेचा दिया जाता है और गीले कचरे को खाद बनाया जाता था । आज दोपहर करीब 3 बजे के दरम्यान अचानक आग लग गई आग इतनी भयानक  थी कि जोर जोर से धमाके हो रहे थे ।


आग की लपटें के साथ  काले घने धुएं ऊपर तक दिखाई दे रही थी । आग लगाने की खबर दमकल के विभाग के अधिकारियो के दिये जाने के बाद मौके पर पहुँचे दो दमकल की गाड़ियां करीब 1 घंटे की कड़ी महान पर आग पर काबू पा लिया । जिस जगह पर आग लगी थी उस जगह पर और कुछ भी दिखाई दे रहा था ।  कम्पोस्ट प्लांट में लोखंड के कबाड़ का  ढेर लगा दिखाई दिया । क्या मनपा द्वारा दिये दिये गये काम की आड़ में अवैध तरीके से अनेक प्रकार के काम चल रहा था । 

 आस्थानिक जानत ने बताया कि इस जगह मनपा द्वारा दिये काम को छोड़कर अनेक प्रकार के अवैध काम किया जाता था इस जगह पर इससे पहले भी आग लगी थी । इस प्लांट में आस्थानिक नगर सेविका के हाथ के लोगो का हाथ भी होने बताया जा रहा है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?