मध्य रेल ने निम्नानुसार पार्सल ट्रेनें चलाने का निर्णय

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 28, 2020
291

मुंबई : COVID19 के मद्देनजर मध्य रेल ने  पार्सल गाड़ियों में आवश्यक वस्तुएं भेजने हेतू मध्य रेल ने निम्नानुसार पार्सल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है ,जो गड़िया चलाई जाएगी वह  कल्याण से नई दिल्ली , नासिक से नई दिल्ली , कल्याण से संतरागाछी , कल्याण से गुवाहाटी जाएगी ।  लॉक डाउन के दौरान छोटे पार्सल साइज में जरूरी सामान जैसे मेडिकल सप्लाई, मेडिकल इक्विपमेंट, फूड आदि का ट्रांसपोर्टेशन बहुत महत्वपूर्ण  है। इस दौरान कठिनाइयों को कम करने के लिए, मध्य रेल  चिकित्सा आपूर्ति, उपकरण और भोजन जैसी आवश्यक वस्तुओं के परिवहन हेतु पार्सल ट्रेन चलाना चाहती है। इडैंट पंजीकरण हेतु इच्छुक  पार्टी पार्सल कार्यालयों और मंडलों में संपर्क कर सकते हैं।  पार्सल ट्रेनों द्वारा प्वाइंट टू प्वाइंट मूवमेंट नियमों के अनुसार होगा।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?