मोहल्ले में पहुंची स्वास्थ्य टीम, मलेशिया से आये युवक को परिवार सहित ले गयी अस्पताल

By: Riyazul
Mar 24, 2020
282


जौनपुर: : शहर कोतवाली अंतर्गत सरायपोख्ता चौकी क्षेत्र के मोहल्ला नखास में मलेशिया से आये एक बर्तन व्यवसायी को पुलिस एवं स्वास्थ्य महकमे की टीम ने पूरे परिवार (5 सदस्य) के साथ चेकअप कराने ले गयी है।
बताया जाता है कि उक्त व्यवसायी एक सप्ताह पूर्व घर पर आया था। कुछ दिन तो वह होम कोरेनटाइन में था लेकिन 23 मार्च को घूमने लगा। इसकी सूचना जैसे ही टीम को मिली वह कार्रवाई में लग गयी है। नगर के मोहल्ला नखास निवासी बनवारी बरनवाल के 30 वर्षीय पुत्र अंकुर बरनवाल की मोहल्ले में ही भारत ग्लास हाउस के नाम से बर्तन की दुकान है। वह कुछ दिनों पूर्व मलेशिया गये थे। वहां से लगभग एक सप्ताह पूर्व घर पर आये थे। मोहल्लेवासी बताते हैं कि कुछ दिनों तक परिवार के लोगों ने उन्हें होम कोरेनटाइन में रखा था लेकिन 23 मार्च को वह घर से बाहर घूमने लगे। मंगलवार को इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमा पुलिस टीम के साथ उनके घर पहुंची और अंकुर सहित उनके माता—पिता, भाई—बहन को जांच कराने के लिए अस्पताल ले गयी। तीन चार दिन में इसकी रिपोर्ट आने की संभावना जतायी जा रही है। संदिग्ध की जांच को लेकर मोहल्ले में हड़कम्प मचा हुआ है।
अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही कूछ बताया जा सकता है, घबराने की जरूरत नहीं है लोग लॉकडाउन का पालन करें और अपने—अपने घरों में रहे। बिना किसी आवश्यक कार्य के घरों से बाहर ना निकलें इससे सभी सुरक्षित रहेंगे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?