जनता कर्फ्यू :इसी तरीके से देश दे सकता है कोरोना वायरस को मात

By: Rizwan
Mar 22, 2020
519

गोवंडी के शिवाजी नगर में दिखा जनता कर्फ्यू का पूरा असर आज के दिन जैसे के पूरा भारत बंद नज़र आरा है वैसे हि गोवंडी मे पुरे तरीके से बंद नज़र आया रोड पर सिर्फ नज़र आये तो केवक  मुंबई पुलिस के जवान जो पूरी तरीके से जनता के लिए सतर्क नज़र आये.इससे यह साबित होता है के हिंदुस्तान की जनता कोरोना वायरस से लड़ने के लिये भारत सरकार साथ खड़ी नज़र आरी है.घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड बी आज पूरी तरीके से खाली  नज़र आया । 

जब से कोरोना वायरस फैला है और उस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या पूरे विश्व में बढ़ती जा रही हैं, तब से एक चीज गौर करने वाली है कि यह वायरस हवा के माध्यम से नहीं फैलता बल्कि यह वायरस व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के द्वारा उपयोग की जाने वाली चीजों के संपर्क में आने और उन को छूने से फैलता है, तो फिर हम क्यों न सोशल डिस्टेंस बनाएं। कुछ दिन के लिए हम घर पर रहें, बाहर न निकलें क्योंकि भारत में यह वायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्टेज में नहीं है, परंतु सरकार ने एकदम संतुलित सटीक और सहयोगी कदम उठाते हुए कोरोनावायरस से लड़ने के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था । और आज 22 मार्च दिन रविवार को सुबह 7 से रात 9 बजे तक सभी नागरिकों को बाहर न निकलने की बात कही गई है। हां, जरूरी सेवा करने वाले लोगों को इससे छूट दी गई है। परंतु सामान्य लोगों से रविवार को घर से बाहर ना निकलने की प्रधानमंत्री ने अपील की थी ।और आज पुरे भारत ने प्रधानमंत्री के  अपील का सम्मान किया है बंद करके।


Rizwan

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?