शौचालय की सरप्टिक टैंक में गिरने से 4 वर्षीय बालक की मौत

By: Izhar
Mar 11, 2020
330


मुंबई: शिवजी नगर गोवंडी के प्लॉट न.40 रोड न.6 पर हनुमान मंदिर के पास  मनपा एम पूर्व परिरक्षण  विभाग के द्वारा दिये गये ठिकेदार को  जूना सौचालय को तोड़कर नया बनाने का काम कई महीनों से चल रहा था । इस सौचालय को बनाने के लिए कोई भी शुरक्षा के उपाय ठिकेदार द्वारा नही किये जाने से आज शाम को एक आरिफ नसुउल्लाह शेख उम्र 4 वर्षीया सेप्टिक टैंक में खेलते समय गिर गया आसपास खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया शोर सुनकर आस्थानिक जनता ने सेप्टिक टैंक में गिरे बच्चों को निकल कर राजावाड़ी दावाखाना ले गये । जहाँ राजावाड़ी के डॉक्टर ने जाँच कर बालक को मृत्यु घोषित कर दिया। एम पूर्व  मनपा कार्यालय द्वारा सौचालय बनाने वाले ठिकेदार शुरक्षा के उपाय नही करने के वजह आज एक मासूम की जान चली गई अगर शौचालय बनाने वाली कंपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान देती तो एक मासूम की जान बच जाती। इस लिए इस घटना के जिम्मेदार ठेकेदार है उतना ही मनपा एम पूर्व के संबंधित अधिकारी है। क्या इन घटना के मौके पर पहुँची शिवाजीनगर पुलिस अधिकारियों पूरे मामले की जाँच में लग गये है।    


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?