माटुंगा यातायात विभाग द्वारा होली में चलाया गया वाहन चेंकिंग अभियान

By: Izhar
Mar 10, 2020
301


मुंबई : होली के मध्ये नजर को देखते हुये पूरे मुंबई में हाई अलर्ट जारी किया गया था जिसके चलते पूरे मुंबई में नाकाबंदी किया गया जिसमें मुंबई पुलिस व यातायात विभाग ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कई लोगो पर  दारू पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में दंड भी वसूला गया ।वही माटुंगा यातायात विभाग के द्वारा चलाया गया वाहन चेंकिंग के दौरान सतर्कता से कारवाई करते हुए पुलिस अधिकारी इस चेकिंग में बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले के ऊपर भी कारवाई किया गया। कई हाजरो की तयदात में वाहन की जाँच किया गया ताकि त्योहार के मौके पर कोई अप्रिया घटना ने घट सके। 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?