NRC/CAA के खिलाफ कर रहे आंदोलन में पुलिस ने किया आम एक्ट के तहत मामल दर्ज

By: Izhar
Feb 08, 2020
306

मुंबई : मुंबई के नागपाड़ा स्थित अरबिया होटल के समीप नागपाड़ा मुंबई में  नागरिकता संशोधन कानून विरोध प्रदर्शन कर रही 200से 300 महिलाओं के खिलाफ गलत  संयम( अवैध रूप से )प्रोटेक्ट कर रही महिलाओं के खिलाफ मुंबई पुलिस एक्ट के तहत अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में मनपा आयुक्त श्रीमती अलका समाधान सासने ने पुलिस में सिकायत किया कि रोड पर चल रहे कॉन्क्रीट का काम करने वाले कामगारों को काम न करने देने व वाहन को रोकने से लेकर अनेक प्रकार के लोगो को कठिनाइयो का सामना करना को लेकर नागपाड़ा पुलिस थाने में सिकायत पर मामला क्र.34/20 कलम 341,34भा,दवी समेत 313,314, मुंबई महानगर अधिनियम 1988 समेत 7,23 क्रिमिनल अमेंडमेंट 1982 के तहत मामला दर्ज किया गया है



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?