चोरी करने वाले 19 वर्ष युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 01, 2020
304

मुंबई: गोवंडी के देवनार पुलिस ठाणे की हद मे घर मे चोरी करने वाले एक 19 वर्षीय को देवनार पुलिस के अधिकारियों ने  चोरी करने वाले शहीद मोहम्मद आलम अंसारी उम्र 19 वर्ष युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके पास से चोरी किया गया दस हज़ार रुपया व तेरह ग्राम सोना जप्त करके  ऊपर मामला क्र. 482/१९ कलम ३८० ४७४ भा.द.वी  के तहत मामले की जाँचसब पुलिस निरीक्षक कृष्ण खोत व उनकी  टीम कर रही है । यह मामला डॉ.जाकिर हुसैन नगर २७ दिसम्बर की सुबह ४ बजे घर का पतरा हटा कर घर मे घुस कर चोरी करके फरार हो गया था जिसकी सिकायत घर के लोगो ने देवनार पुलिस थाने मे दर्ज कराई थी । मामले को देवनार पुलिस के अधिकारियों ने संज्ञान मे लेते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?