दो दिवसीय दौरे पर आई जाचं टीम ने विभिन्न सडकों कि निर्माण की गुणवत्ता व मानक के नमूने भी लिये

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 11, 2019
286

By: संदीप शर्मा

सेवराई: जमानिया विधायक की शिकायत पर बुधवार को शासन द्वारा भेजे गए लोक निर्माण विभाग लखनऊ सुनील कुमार एवं संजीव कुमार की दो सदस्यीय जांच टीम द्वारा क्षेत्र के भदौरा देवल मार्ग, भदौरा दिलदारनगर एवं रक्सहा बाईपास मार्ग का निरीक्षण किया गया एवं निर्माण में प्रयुक्त सामग्री का सड़क की खुदाई कर नमूना भी लिया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता कि शिकायत पर विभिन्न सड़कों की गुणवत्ता वह मानक की जांच की गई ।जाचं के लिए नमूने भी लिए गए ।जांच के उपरांत रिपोर्ट शासन को सौंप दी जाएगी कार्यदाई संस्था के ठेकेदार विधु विनोद राय ने बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष खयाल रखा गया है फिर भी जांच टीम द्वारा विभिन्न स्तर की से जांच कराई जा रही है इस जांच में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा इस मौके पर अधिशासी अभियंता पीके शरद सहायक अभियंता बीके केसरी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे दो दिवसीय दौरे पर आयोजित जांच टीम ने विभिन्न सड़कों का मौका मुआयना कर निर्माण की गुणवत्ता को परखा मंगलवार को जांच प्रक्रिया पहले दिन जहां विधायक पति अपना दबदबा दिखाने की कवायद में जुटे दिखे वहीं दूसरे दिन मीडिया में खबरें आने के बाद उन्होंने जांच के दौरान गाड़ी से उतरने तक की जहमत नहीं उठाई इतना ही नहीं शिकायत करता के करीबी और पार्टी के तमाम ग्राम प्रधान ,जिला पंचायत सदस्य, और स्थानीय ब्लाक प्रमुख के ठेकेदार खेमे में नजर आए सूत्रों की माने तो जांच टीम भी निर्माण कार्य  से प्रथम दृष्टया आश्वस्त नजर आए। ऐसे में एक बात तो साफ हो गई है कि टेंडरिंग के हथियार से माननीय पर भारी पड़ रहे हैं। ठेकेदार क्योंकि जहां पहले के परंपरागत टेंडरिंग के दौरान ठेकेदार ठेकेदार माननीयों की चापलूसी कहते नजर आए रहे थे। अच्छा खासा कमीशन नेता किया जाता था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?