जौनपुर:नौकरी दिलाने के नाम पर आधा दर्जन लोगो हुए ठगी के शिकार

By: Khabre Aaj Bhi
May 03, 2018
384

रियाजुल हक जौनपुर /बक्सा बेरोजगारो को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दो महिलाओ समेत कई लोगो से लाखों रूपये वसूलने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज हुआ है। यह कार्यवाही ठगी का शिकार हुए लोगो की शिकायत पर एसपी देहात के आदेश पर हुआ है।  बक्शा थाना क्षेत्र के चककोठियातारा गांव के निवासी अरूण कुमार ने बुधवार को एसपी देहात संजय राय से मिलकर एक प्रार्थना पत्र देते हुए गुहार लगाया कि सिकरारा थाना क्षेत्र के रामनगर रीठी गांव के निवासी राहुल सरोज ने मुझसे कहा था कि जो लोग सरकारी नौकरी पाना चाहते है उन्हे मै नौकरी दिला सकता हूं। लेकिन नौकरी पाने के लिए पैसा देना होगा। मै यह बात कुछ लोगो को बतायी तो बक्शा थाना क्षेत्र के मझौली गांव के निवासी अजय कुमार तीन लाख 40 हजार, सुनील कुमार दो लाख रूपये , आकाश कुमार दो लाख , शशि कुमार तीन लाख पचास हजार रूपये, संतोष कुमार दो लाख, रामसजन दो लाख रूपये, सुनैना दो लाख रूपये, रमेशचंद्र तीन लाख सविता देवी ने तीन लाख चालिस हजार रूपये 12 जुलाई 2017 को राहुल को दिया था। राहुल कुछ दिनो तक टालता रहा लेकिन जब हम लोग अपना पैसा मांगने लगे तो वह कुछ लोगो को फर्जी सफाई कर्मचारी का नियुक्ति पत्र पकड़ा दिया। जब हम लोगो इस फर्जीबाड़े की जानकारी हुआ तो उससे पैसा मांगने लगे तो उसने पैसा देने से इंकार कर दिया। एसपी ग्रामीण ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?