शिवसेना नगर सेविका की शिकायत पर मानखुर्द में झोपड़े पर तोड़क कार्यवाई

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 29, 2019
775


मुंबई : मानखुर्द मंडला में कई सालो से बने झोपड़े पर उप जिल्हाधिकारी का चला बुलडोजर देखिये कितनी अजीबोगरीब बात है आज महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनी गई जिससे पूरे शिवसैनिकों में खुशी की लहर वही वार्ड क्र 135 की नगर सेविका समीक्षा सक्रे ने आज गरीबो के मकान पर उप जिलाधिकारी को सिकायत कर कई सालों से बने झोपड़े आज ध्वस्त कर दिया गया ।  मिली जानकारी के अनुसार शिवनेरी विद्यालय के पास कई सालों से खाली  पड़ी जमीन पर वार्ड क्रमांक १३५ की नगर  सेविका समीक्षा सक्रे नजर पड़ गई जिसको लेकर कब्जा करने को लेकर बड़ी कवायत करते हुए माहाडा से उस जमीन का दिवाल बनाने का फंड पास करवाया गया ताकि जमीन मैडम के कब्जे में हो जाये । लेकिन वहा पड़ी खाली जगह मैडम को कम पड़ रही थी।  जिसके लिए  खाली जगह के अलावा आस पास में बने झोपड़े को तोड़वाने के सिकायत पत्र देकर पूरे झोपड़े को तोड़वाया दिया ।जिस मकान को गरीब ने गाड़ी कमाई लगाकर बनाया गया गई झोपड़ी आज जमीन ध्वस्त कर दिया। उधर मकान को प्रशासन के अधिकारों द्वरा तोड़ा जा रहा था इधर गरीब जनता रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था जिसका सुनने वाला कोई नही था । इस सभी करवाई के बारे में नायाब तसलिदर संतोष पाटिल से जानने की कोशिस किया तो पाटिल ने कोई जानकारी नही दिया क्यो की नायाब तसलिदर पाटिल एक बड़ा भ्र्ष्टाचार अधिकारी है जिसकी सिकायत उच्च अधिकारियो को की गई है क्यो की इससे पहले अवैध बांधकाम की अनेक सिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई करवाई नही किया है। जिससे जाहिर है कि वसूली क्लर्क ठाकरे व नायाब  तासिलदार उप जिल्हा अधिकारी में सबसे भ्र्ष्टा अधिकारी है । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?