To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
by: संदीप शर्मा
सेवराई : एप्रोच निर्माण ना होने व विभागीय और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण वर्षों से हवा में ही लटक रहा है दो प्रांतों को जोड़ने वाला खजूरी कर्मनाशा पुल। जान जोखिम में डालकर बांस के बल्ली के पुल के सहारे लोग कर रहे हैं आवागमन करते है। तहसील क्षेत्र के खजूरी गांव में विगत कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीन सपा सरकार द्वारा बिहार और यूपी को जोड़ने के लिए कर्मनाशा नदी पर पुल का निर्माण कराया गया था। करोड़ों रुपए की लागत से बनाया पुल दोनों तरफ सड़कों की एप्रोच ना होने के कारण आज विगत कई वर्षों से हवा में ही लटक रहा है। जिससे इस पुल का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अहमद शमशाद खान ने पुल का भौतिक निरीक्षण कर और जायजा लेने के उपरांत उप जिलाधिकारी सेवराई को पत्र सौंपते हुए संबंधित विभाग द्वारा एप्रोच निर्माण कराने की मांग की है।
भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहाकि यह सरकार केवल वायदे करती है जनता की समस्याओं से इसका कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से खजूरी, धनाडी, अरंगी, सिहानी, दिलदारनगर, अमौरा, गोड़सरा, उसियां, ताजपुरकुर्रा, चित्रकोनी आदि सहित तहसील मुख्यालय के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग रोजाना बिहार प्रांत के कर्मनाशा तटवर्ती गांव में आवागमन करते हैं लेकिन तत्कालीन सरकार द्वारा कर्मनाशा पुल निर्माण कराने के वर्षों बाद भी पुल के दोनों तरफ एप्रोच सड़क मार्ग का निर्माण नहीं होने के कारण इसका लाभ लेने से वंचित हैं। लोग मजबूरी बस बांस के बल्ली के सहारे जान जोखिम में डालकर कर्मनाशा नदी पार करते हैं। सैकड़ों स्कूली बच्चे भी इसी के सहारे आवागमन करने पर विवश हैं। पत्रक में उन्होंने सुझाव देते हुए बताया कि दोनों तरफ की सड़कें ही पुल से दूरी बनाई हुई हैं अगर वह सड़के ही बढ़ाकर पुल से जोड़ दिया जाए तो आवागमन प्रारंभ हो सकता है। उन्होंने चेताया कि अगर इस पुल की उपेक्षा बंद करते हुए 15 दिनों के अंदर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो हम सभी जन आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर बलवंत सिंह सिकरवार, इम्तियाज अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
इस बाबत उप जिलाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पुल का एक हिस्सा बिहार प्रांत में पड़ता है। दोनों प्रदेशों के संबंधित विभाग को पुल के एप्रोच बनाने के बाबत पत्राचार किया जाएगा जल्द ही पुल के दोनों तरफ अप्रोच का निर्माण कराया जाएगा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers