श्रीमती पतिरजी देवी शैक्षणिक संस्थान डी एल एड( बीटीसी) की परीक्षा शुरू हुई!

By: Khabre Aaj Bhi
May 02, 2018
444

रिपोर्ट मारूफ अहमद खान सेवराई। डीएलएड (बीटीसी) 2017 बैच के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं। क्षेत्र के श्रीमती पतिराज देवी शैक्षणिक संस्थान रामपुर कनवा सेवराई गाजीपुर में पांच महाविद्यालयों के पंजीकृत 421 परीक्षार्थियों ने सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें प्रथम पाली में 13 व द्वितीय पाली में 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बुधवार को सुबह 10 से 11 बजे तक प्रथम पाली की विज्ञान बिषय की परीक्षा एवं अपराहन 12 बजे से 1 बजे तक द्वितीय पाली में गणित विषय व 2 बजे से 4 बजे तक तृतीय पाली में सामाजिक अध्ययन विषय की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु महाविद्यालय के सभी परीक्षा कक्षो में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे महाविद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार दुबे द्वारा परीक्षा के दौरान लगातार परीक्षा कक्षो में शिक्षकों एवं परीक्षार्थियों के गतिविधियों का निरीक्षण किया जा रहा था। महाविद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार दुबे ने बताया कि डीएलएड ( बीटीसी) 2017 बैच प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 5 महाविद्यालयों के पंजीकृत 421 परीक्षार्थियों द्वारा महाविद्यालय के नियमानुसार सीसीटीवी कैमरों की देखरेख में सभी परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराई जा रही है। किसी भी हाल में नकल नहीं होने दिया जाएगा। यह परीक्षा गुरुवार को भी चलेगी। परीक्षा केंद्र को नकलविहीन बनाया गया है एवं परीक्षा में शुचिता का ध्यान रखा जा रहा है कहीं भी कोई गड़बड़ी मिली तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सकुशल परीक्षा संपन्न कराने में संस्थान के प्राचार्य अरविंद कुमार दुबे एवं शिक्षक श्री प्रकाश सिंह, विनोद कुमार ओझा, भूपेंद्र सिंह, डॉ हेमंत शुक्ला, नवीन सिंह, संजय सिंह, सूर्यप्रकाश बिट्टू, सुनील यादव आदि मुख्य रूप से रहे। महाविद्यालय के प्रबंधक उमाशंकर सिंह ने परीक्षा केंद्र का जायजा भी लिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?