To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुंबई : बीजेपी और एनसीपी ने मिलकर महाराष्ट्र में रातोंरात सियासी तस्वीर ऐसी बदली कि ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की देवेंद्र फडणवीस शपथ लीया और एनसीपी के अजीत पवार उप मुख्यमंत्री पद संभाला। पीएम नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को दोबारा महाराष्ट्र का सीएम बनने पर ट्वीट कर दी बधाई। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फणनवीस को मुख्यमंत्री और अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणीवस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था। हमारे साथ लड़ी शिवसेना ने उस जनादेश को नकार कर दूसरी जगह गठबंधन बनाने का प्रयास किया। महाराष्ट्र को स्थिर शासन देने की जरूरत थी। फणनवीस ने महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने का फैसला करने के लिए अजीत पवार को भी धन्यवाद दिया। कल्पना से परे कुछ घंटे पहले तक एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन पर सबकी नज़रें टिकी थीं वहीं आज सुबह सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट ने सभी राजनैतिक रणनीतिकारों को अचंभे में डाल दिया। बीजेपी ने रातोंरात बाजी पलटते हुए एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली और शिवसेना को इस गठबंधन की खबर तक नहीं लगी।। शिवसेना और कांग्रेस दोनों को बीजेपी का बड़ा झटका
आप को बताते चलें कि कल शाम ही शिवसेना के संजय राउत ने कहा था कि शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। हालांकि, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा है कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं। इससे पहले तीनों पार्टियों की बैठक से निकलने के बाद शरद पवार ने कहा था कि जहां तक मुख्यमंत्री की बात है,
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers