जौनपुर:जिंदा व्यक्ति को मरा दिखाकर दबंगो ने करवाई वसीयत,मुकदमा दर्ज

By: Khabre Aaj Bhi
May 02, 2018
342

जौनपुर बरसठी बरसठी। दाऊदपुर गांव में निवासी लालचंद्र के जिंदा रहते अभिलेखों में मृत दिखाकर उनके हिस्से की जमीन जालसाज ने अपने नाम करा लिया। इसकी जानकारी होने पर लालचंद्र की पत्नी ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। पुलिस ने लालचंद की की पत्नी की तहरीर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। बरसठी थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी लालचंद काफी दिनों से घर से बाहर रहते हैं। लालचंद की पत्नी घर पर मौजूद हैं। आरोप है कि पड़ोस के पंधारी यादव ने लालचंद की सम्पत्तियों का अपने नाम फर्जी वसीयत बनवाकर अभिलेखों में उन्हें मृत घोषित करवाकर जमीन अपने नाम करवा लिया। लालचंद की पत्नी उमा देवी को जब इस बात का पता चला तो उनके होश उड़ गए। तहकीकात किया तो सच सामने आ गया। उसके हिस्से की दो बीघा जमीन पंधारी यादव के नाम हो गई है। उमा देवी ने तहसील के सभी अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए मंगलवार को एक शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया। उमा देवी की शिकायत पर पुलिस ने पंधारी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?