ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बडे जोर खरोश से निकाला गया जलुसे मोहम्मदी

By: Izhar
Nov 10, 2019
726


गाज़ीपुर :दिलदारनगर क्षेत्र के उसिया गांव में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बडी धुमधाम से हमारे आका मुश्तफा सल्लल्लाहु अलैहिस्सलाम के यौमे विलाल्द के मौके पर उसिया गांव के मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुल रसूल के प्रिंसिपल जैनुल आबेदीन के सरप्रसति मे जलुसे मोहम्मदी सुबह 8 बजे निकाला गया। जो स्टेशन के रास्ते से होते हुए बडी जुमा मस्जिद से होते हुए मुहल्ला बगला मस्जिद पर मौलाना मोहसिन ने प्यारे आका मुश्तफा सल्लल्लाहु अलैहिलस्सल के यौम पैदाइश के बारे तकरीर पेश किया।


उसके बाद जलूसे मोहम्मदी  बाजार मुहल्ले से होते हुये पूरे गांव घुमाया गया।जुलूसे मोहम्मदी मे  मदरसे के बच्चे और  पूरे गाँव के बुजुर्ग, बडे व बच्चों  सैकड़ों की तादात मे लोगों ने  बडे जोर खरोश के साथ मे मोहम्मदी जुलूस मे शामिल हो कर  नारे तकबीर नारे रिसालत के साथ साथ प्यारे आका नबीये हुजूर सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम कि अकिदत पेश किया । मदरसे के पास पहुंच कर सलोसलत होने के साथ सिरनी बाटी गयीं। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?