पटरी टूट जाने से विभिन्न ट्रेनो का परिचालन हुई बाधित

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 07, 2019
266

By: संदीप शर्मा

दिलदारनगर : दानापुर रेल मण्डल के उसिया गांव के ककरहीत के पास गुरुवार सुबह पोल नम्बर 694/32 डाउन रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो जाने से बडी अनहोनी होने से जन शताब्दी एक्सप्रेस बाल बाल बची।

पीडीडीयू दानापुर रेलखंड के उसियां डाउन रेलवे ट्रेक से जनशताब्दी एक्सप्रेस जा रही थी की उसिया गांव के पास रेल पटरी चटक जाने के कारण रेल परिचालन बाधित हो गया। यह संयोग रहा कि कोई अनहोनी नही हुई। रेल पटरी चटक जाने से जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित विभिन्न ट्रेनो का परिचालन बाधित रहा। सूचना पर पहुंचे रेल पथ के कर्मचारियों ने तत्काल रेलवे ट्रैक की मरम्मत शुरू कर दी। घण्टो चले मरम्मत कार्य के बाद परिचालन सुचारू कराया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?