94 लाख का घोटाला प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ लगा भ्रष्टाचार का आरोप ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 07, 2019
3836

 

रिपोर्ट: अफसर अली

उत्तर प्रदेश:  जौनपुर मछली शहर ग्राम अरुआ विकास खंड सुजानगंज के प्रधान पवारूराम सरोज व सीक्रेटरी हल्का द्वारा ग्राम पंचायत में विकास कार्य के नाम पर फर्जी काम दिखा कर 94 लाख 67 हजार आठ सौ बीस रुपए निकाला गया इसी को लेकर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने तहसील परिसर में प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ।उप जिला अधिकारी मछली शहर मंगलेश दुबे को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। दबंग किस्म का है प्रधान ग्राम वासियों का है । आरोप प्रधान पवारूराम सरोज  गांव वालों को देता है धमकी किसी ने मेरे खिलाफ शिकायत की तो उसके हाथ पैर तुड़वाकर तथा फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल में सड़ा देने का देता है धमकी दिया। 


खबरें आज भी रिपोर्टर अफसर अली ग्राम अरुआ निवासी जितेंद्र कुमार गौड़ व ग्राम वासियों से बातचीत किया तो उन्होंने बताया हैंड पाइप रिबोर मरम्मत , रोड निर्माण ,नाली निर्माण, खड़ंजा, स्कूल के गेट, वह बाउंड्री सफाई व टॉयलेट व रिपेयरिंग के नाम पर बड़े पैमाने पर हुआ है फर्जीवाड़ा।  भ्रष्टाचार के  इसी संबंध में उप जिला अधिकारी मछली शहर मंगलेश दुबे को इसी संबंध में प्रार्थना पत्र देखकरसिकायत की है कि किसी सक्षम अधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच करा कर समक्ष गांव वालों को अवगत कराते हुए।  ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के मिलीभगत में गबन किया गया कुल राशि 94 लाख 67 हजार 820 रूपय वसूली करते हुए सभी गांव वालों के समक्ष दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करा कर जेल भेजने की कृपया करें ताकि भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सके।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?