बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली मौके पर हुई मौत से इलाके में सनसनी

By: Riyazul
Jul 30, 2019
3422

   

 रिपोर्टर :अफसर अली                          उत्तर प्रदेश: जौनपुर मछली शहर कोतवाली क्षेत्र बरईपार के पास बड़ी नहर चकनवाबाद व आयर पुलिया के पास 29 जुलाई दिन 3:30 बजे का है बाइक से आ रहे युवक करीमउल्लाह उर्फ करीम 34 वर्ष  पुत्र समीउल्लाह आयर गांव निवासी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर फरार हो गए आवाज सुनकर आस पास काम कर रहे लोग जमा हो गए मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया की दाहिने हाथ को सीने को दबा कर रखा था और उसकी सांसे चल रही थी एक 2 मिनट के बाद उसकी सांसें रुक गई और वह दीवार से सटे बाइक पर दम तोड़ दिया तो लोगों ने समझा कि यह एक्सीडेंट का मामला है जिसकी जानकारी 100 नंबर और उसके घर वालों को दी 100 नंबर पुलिस ने इसकी सूचना मछली शहर कोतवाली को दी सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक मछली शहर पर्व कुमार सिंह अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बाइक से लाश जैसे जमीन पर उतारा तो पता चला यह मामला हत्या का है एक्सीडेंट का नहीं उसके दाहिने सीने पर गोली लगी  है प्रारंभिक जांच में उसके जेब से मोबाइल पर्स और कार्ड निकले पुलिस ने मृतक की बॉडी अपने साथ ले जाने की कोशिश की गांव वालों ने उसका विरोध करने लगे मांग करने लगे जब तक एसपी जौनपुर यहां नहीं आएंगे तब तक मृतक की बॉडी ले जाने नहीं देंगे।उसके बाद शाम 6:00 बजे एसपी विपिन कुमार मिश्रा पहुंचे उन्होंने घटना का खुलासा कर शीघ्र हत्यारों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया तब जाकर लोगों का आक्रोश कम हुआ मृतक की बॉडी कब्जे में लेकर थाना मछली शहर लाई पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?